पाकिस्तान के नेशनल ट्रांयगुलर टी20 वुमेंस क्रिकेट चैंपियनशिप की शुरुआत 22 नवंबर से होगी। 42 महिला खिलाड़ियों को 3 टीमों में बांटा गया और रावलपिंडी के पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में सभी सातों मुकाबले खेले जाएंगे।
इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाली 3 टीमें पीसीबी ब्लास्टर्स, पीसीबी चैलेंजर्स और पीसीबी डायनामाइट्स हैं। सभी टीमें एक दूसरे के खिलाफ 2-2 मुकाबले खेलेंगी और टॉप 2 टीमें फाइनल में जगह बनाएंगी। इस चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 1 दिसंबर को खेला जाएगा। ये इस टूर्नामेंट का दूसरा सीजन होगा और इसे पाकिस्तान में वुमेंस क्रिकेट को बढ़ावा देने के रूप में देखा जा रहा है।
मुनीबा अली की कप्तानी में पीसीबी चैलेंजर्स की टीम अपना टाइटल डिफेंड करने के इरादे से उतरेगी। पिछले सीजन मुनीबा ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए थे और उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था।
वुमेंस टी20 चैंपियनशिप की विजेता टीम को पाकिस्तानी करेंसी के हिसाब से एक मिलियन और रनर-अप टीम को पाकिस्तानी करेंसी के हिसाब से 5 लाख का ईनाम मिलेगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पिछले साल की तुलना में प्राइज मनी को दोगुना कर दिया है ताकि ऑडियंस ज्यादा से ज्यादा इस टूर्नामेंट में दिलचस्पी ले। इसके अलावा मैच फीस भी डबल कर दी गई है ताकि महिला क्रिकेटर्स और ज्यादा प्रोत्साहित हों और अपना बेस्ट दें। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को 50 हजार और प्लेयर ऑफ द मैच को 20 हजार पाकिस्तानी रुपए मिलेंगे।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर कहा " सभी खिलाड़ियों की सेफ्टी और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए चैंपियनशिप का आयोजन पीसीबी के कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत होगा।"
पाकिस्तान वुमेंस टी20 चैंपियनशिप की तीनों टीमें इस प्रकार हैं
पीसीबी चैलेंजर्स - मुनीबा अली (कप्तान), आयशा नसीम, अमान अनवर, बिस्माह मरूफ, फातिमा सना, कायनात हाफिज, निदा डार, सबा नजीर, सदाफ शम्स, सादिया इकबाल, साइमा मलिक, सईदा अरोब शाह, सईदा अस्मा अमीन (विकेटकीपर) और वहीदा अख्तर।
पीसीबी ब्लास्टर्स- आलिया रियाज (कप्तान), अनम अमीन, अनूषा नासिर, हफ्सा अमजद, हुरैना सज्जाद, जवेरिया खान, जवेरिया रऊफ, खदीजा चिश्ती, महम तारिक, नतालिया परवेज, नोरेन याक़ूब, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज़ (विकेटकीपर) और टूबा हसन।
पीसीबी डायनामाइट्स - रमीना शमीम (कप्तान), आइमा सलीम, आयशा जफर, डायना बेग, हफ्सा खालिद, ईरम जावेद, कायनात इम्तियाज, नाहिदा खान, नजीहा अल्वी (विकेटकीपर), नाशरा सुंधु, ओमिमा सोहेल, सुभान तारिक, सईदा मासोमा जेहरा फातिमा और उन्मे हनी।