पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ लाहौर में हुए तीसरे और अंतिम टी20 में 36 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 180 रन बनाए। शोएब मलिक ने अर्धशतक जमाया। इसके बाद श्रीलंका की टीम 9 विकेट पर 144 रन बना पाई।
टॉस जीतकर श्रीलंका ने पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। फखर जमान (31) और उमर अमिन (45) ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े। इसके बाद बाबर आजम ने भी 34 रनों का योगदान दिया। उनके आउट होने के बाद शोएब मलिक ने 24 गेंदों पर धुआंधार 51 रन बनाए, इसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल है। 9 रन की औसत से रन बनाते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 180/3 का स्कोर खड़ा किया। संजय, मुनावीरा और उदाना को 1-1 विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत खराब रही। पहला विकेट 10 रन पर गिरने के बाद लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे और आवश्यक रनरेट बढ़ती रही। शनाका (54) के अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज पाक गेंदबाजों के सामने नहीं टिक पाया और पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 144 रन ही बना पाई। पाक ने 36 रनों से मैच जीतने के अलावा सीरीज पर भी 3-0 से कब्जा जमाया। मोहम्मद आमिर ने 13 रन देकर 4 विकेट झटके।
संक्षिप्त स्कोर
पाकिस्तान: 180/3
श्रीलंका: 144/9