पाकिस्तानी बल्लेबाज़ शर्जील खान और खालिद लतीफ़ मैच फिक्सिंग के दोषी पाए गए

पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में उस वक़्त हडकंप मच गया जब पाकिस्तानी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के दो मुख्य खिलाड़ी मैच फिक्सिंग करते पाए गए। पाकिस्तानी खिलाड़ियों द्वारा मैच फिक्सिंग जैसे भ्रष्टाचार में शामिल होना बिलकुल भी बंद नहीं हो पा रहा है। जहाँ एक तरफ पाकिस्तानी टीम के कुछ खिलाड़ी पहले भी मैच फिक्स करते पाए जा चुके हैं वहीँ हाल ही में दो और खिलाड़ियों को इसका दोषी पाया गया है। जिसके बाद अब दोनों के क्रिकेट भविष्य पर भी संकट के बादल छाने लगे हैं। आपको बतादें कि पाकिस्तानी घरेलू क्रिकेट लीग पीएसएल की टीम इस्लामाबाद यूनाइटेड के बल्लेबाज़ शर्जील खान और खालिद लतीफ़ स्पॉट फिक्सिंग के दोषी पाए गए हैं, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट को चलाने वाली समिति (पीसीबी) ने दोनों ही दोषी खिलाड़ियों को पीएसएल से बेदखल कर दिया है और साथ ही दोनों ही बल्लेबाजों को घर के लिए वापस रवाना कर दिया है। पीसीबी द्वारा चलाए गए जांच अभियान में दोनों ही खिलाड़ियों को भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के अंतर्गत दोषी पाया गया है। पीएसएल के अध्यक्ष नज़म सेठी ने एक प्रेस वार्ता में बताया "हम भ्रष्ट गतिविधि के किसी भी रूप को बर्दाश्त नहीं करेंगे और इस जांच से प्राप्त आय के रूप में हम उचित रूप में आगे निर्णायक कार्रवाई करने में भी संकोच नहीं करेंगे" इसके बाद उन्होंने कहा "हम मामले की बारीकियों पर ज्यादा टिप्पणी नहीं करना चाहते, लेकिन इस जांच पड़ताल से हमारा एक ही उद्देश्य है कि हम भ्रष्टाचार को खेल से बिलकुल बाहर निकालना चाहते हैं" इसके साथ ही नज़म सेठी ने Wisden India से बात करते हुए कहा "हम भ्रष्टाचार के किसी भी दोषी को माफ़ नहीं करेंगे, जो कोई भी इसमें शामिल होगा वह बख्शा नहीं जाएगा" आपको बता दें कि शर्जील खान पाकिस्तानी सीमित ओवरों की क्रिकेट टीम के मुख्य खिलाड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत पाकिस्तानी टीम को बहुत सारे मैच भी जिताए हैं। उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए टेस्ट मैच से अपने टेस्ट करियर का पर्दापण भी किया था। जहाँ उन्होंने दोनों पारियों में क्रमशः 4 और 40 रनों के स्कोर बनाए थे। गौरतलब है कि इससे पहले पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर के साथ-साथ मोहम्मद आसिफ भी मैच फिक्सिंग के दोषी पाए जा चुके हैं।

Edited by Staff Editor