भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में अंपायरों की एक बड़ी गलती सामने आई है जिससे पाकिस्तानी फैंस बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। इस मैच में पाकिस्तानी गेंदबाज निदा दार ने अपने ओवर में 6 की बजाय 7 गेंद डाल दी और अंपायरों को इसका एहसास तक नहीं हुआ। पाकिस्तानी फैंस इस बात को लेकर काफी गुस्से में हैं और इसकी वजह ये भी है कि इस सातवीं गेंद पर भारतीय बल्लेबाज ने चौका भी जड़ दिया।
पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले ही मैच में भारत से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेटों से हरा दिया। पहले खेलते हुए पाकिस्तान टीम ने 20 ओवर में 149/4 का स्कोर बनाया, जवाब में भारतीय टीम ने 19 ओवर में 151/3 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। हालांकि एक समय पाकिस्तानी टीम मुकाबले में भारत को काफी कड़ी टक्कर दे रही थी। भारत को आखिरी पांच ओवरों में जीत के लिए 47 रन चाहिए थे लेकिन चार ही ओवरों में उन्होंने ये रन बना दिए।
निदा दार ने सात गेंदों का ओवर डाला
भारतीय टीम जब रन चेज करने उतरी तो सातवें ओवर में निदा दार गेंदबाजी के लिए आईं लेकिन अंपायरों की गलती की वजह से उन्होंने इस ओवर में सात गेंद डाल दी और सातवीं गेंद पर चौका भी लग गया जो पाकिस्तान को महंगा पड़ गया। पाकिस्तानी फैंस ने ट्वीट करके अपनी नाराजगी जाहिर की।
आपको बता दें कि इस मुकाबले में पाकिस्तान की बिस्माह मारूफ का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। उन्होंने आएशा नसीम के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 81 रनों की जबरदस्त साझेदारी की और इसी वजह से पाकिस्तानी टीम 149 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। बिस्माह ने 68 रनों की पारी खेली और आएशा नसीम ने सिर्फ 25 गेंद पर नाबाद 43 रन बनाए।