PSL2018 : क्वेटा ग्लैडिएटर के गेंदबाज़ मोहम्मद नवाज़ ने बनाया गेंदबाज़ी का सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड

पाकिस्तान सुपर लीग के इतिहास में क्वेटा ग्लैडिएटर के गेंदबाज मोहम्मद नवाज ने टी-20 में ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जिसे तोड़ना भविष्य में गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किल होगा। दरअसल, लाहौर कलंदर के खिलाफ खेले गए मैच में बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज ने अपने निर्धारित चार ओवर में केवल चार रन देकर दो विकेट झटके। जिसमें एक ओवर मेडन भी रहा। इस मैच में उनका इकोनॉमी रेट मात्र 1 का रहा, जो टी-20 क्रिकेट में अब तक का सर्वश्रेष्ठ इकोनॉमी रेट हैं। टी-20 क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग का रिकॉर्ड मलेशिया के अरुल विवासन सुपियाह के नाम पर है। उन्होंने जुलाई 2011 में कार्डिफ के मैदान पर समरसेट के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 3.4 ओवर में पांच रन देकर 6 विकेट झटके थे। तब उनका इकोनमी रेट प्रति ओवर 1.36 रहा था। टी-20 इंटरनेशनल सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकार्ड श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर अजंता मेंडिस के नाम पर है। 2011 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 ओवर में एक मेडन फेंककर 16 रन देते हुए 6 विकेट हासिल किए थे। इस तरह वो टी20 में 6 विकेट हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बने थे। मेंडिस ने इस दौरान उमर गुल का 6 रन देकर पांच विकेट का रिकॉर्ड तोड़ा था। बाद में मेंडिस ने अपना रिकॉर्ड सुधारते हुए 2012 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ मैच में चार ओवर में दो मेडन फेंककर 8 रन देते हुए 6 विकेट झटके थे। मेंडिस ही अकेले गेंदबाज हैं जो टी-20 में दो बार 6 विकेट हासिल कर चुके हैं। टीम इंडिया के लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल एकमात्र ऐसे भारतीय स्पिनर हैं जिन्होंने 6 विकेट झटके हैं। चहल ने पिछले साल फरवरी में इंगलैंड के खिलाफ खेलते हुए अपने चार ओवर में 25 रन देकर छह विकेट झटके थे। बता दें कि बाएं हाथ के गेंदबाज मोहम्मद नवाज ने पाकिस्तान की ओर से 3 टेस्ट, 10 वन-डे और 8 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। नवाज पाकिस्तान टीम में ऑलराउंडर की भूमिका में नज़र आते रहे हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 65 मैच में तीस की औसत से 1473 रन बनाए हैं जबकि गेंदबाजी में 71 विकेट झटक चुके हैं। वहीं, टी-20 में वह 64 मैच खेलकर 522 रन बनाने के अलावा 44 विकेट भी हासिल कर चुके हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications