पाकिस्तान का गेंदबाजी आक्रमण विश्व में नंबर एक है: सरफराज अहमद

Rahul

श्रीलंका के खिलाफ चल रही 5 वनडे मैचों की सीरीज में पहले 4 एकदिवसीय मैचों को जीत कर पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने सीरीज को आसानी के साथ अपने नाम कर लिया है। श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान की जीत की नींव उनके गेंदबाजों ने रखी, जिन्होंने लगातार उम्दा प्रदर्शन करते हुए टीम को एकतरफ़ा जीत दिलाई है। वनडे सीरीज से पहले चैंपियंस ट्रॉफी में भी पाकिस्तान के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी का ख़िताब जिताया था। इसी गेंदबाजी की तारीफ हाल ही में टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने की है और पाकिस्तानी गेंदबाजी अटैक को विश्व में सबसे बेहतरीन बताया है। श्रीलंका के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में मीडिया से रूबरू होते हुए सरफराज अहमद ने पाकिस्तान की गेंदबाजी को विश्व का नम्बर एक कहते हुए कहा कि हाँ हम सभी कह सकते हैं कि यह गेंदबाजी अटैक दुनिया का सबसे बेहतरीन गेंदबाजी अटैक है। जिस तरह से पिछले कुछ महीनों से गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है चाहे वह चैंपियंस ट्रॉफी की बात हो या फिर मौजूदा सीरीज की, इस तरह के प्रदर्शन को देखते हुए हम इस गेंदबाजी अटैक को नंबर एक अटैक मान सकते हैं। पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज हसन अली का विश्व में नंबर एक गेंदबाज बनना इस गेंदबाजी अटैक की ही कामयाबी है और साथ ही युवा गेंदबाज रुम्मान रईस और लेग स्पिनर शादाब खान ने भी उम्दा गेंदबाजी की है। अनुभवी गेंदबाज जुनैद खान का प्रदर्शन भी लाजवाब रहा है। कप्तान सरफराज अहमद ने पाकिस्तानी गेंदबाजी को आक्रामक गेंदबाजी बताया है और साथ ही उन्होंने कहा कि यह गेंदबाजी अटैक सिर्फ विकेट लेने की सोच से मैदान में उतरता है और इस अटैक के पीछे का राज पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच अजहर महमूद हैं। उन्होंने हमेशा से टीम की ताकत गेंदबाजी को समझा है और उसे ज्यादा निखारा है। इस कारण अभी हमारी टीम में एक गेंदबाज विश्व का नंबर एक गेंदबाज हैं और साथ ही टीम का गेंदबाजी अटैक विश्व का सबसे बेहतरीन गेंदबाजी अटैक है।

Edited by Staff Editor