पाकिस्तानी खिलाड़ी अहमद शहजाद डोप टेस्ट में हुए फेल, हो सकती है सजा

पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज अहमद शहजाद डोप टेस्ट में फेल पाए गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी अब इस बात की पुष्टि कर दी है। ऐसी खबरें पहले भी आई थी लेकिन पीसीबी की तरफ से पहली बार इस पर बयान आया है। पाक बोर्ड के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस बारे में जानकारी दी गई है। पीसीबी ने स्वतंत्र रिव्यू बोर्ड को मामला भेज दिया है और उन पर बैन लगने की पूरी संभावना नजर आ रही है। पाक बोर्ड उन पर अभी निर्धारित चार्ज भी लगाएगा। जहां तक प्रतिबन्ध की बात है, तो उन्हें 6 महीने के लिए बैन किया जा सकता है। इस खिलाड़ी ने पाक की तरफ से 13 टेस्ट मैचों के अलावा 81 एकदिवसीय और 57 टी20 मुकाबलों में शिरकत की है। पाक क्रिकेट बोर्ड द्वारा गठित कमेटी के सामने उन्हें पेश करना होगा। नियमों के अनुसार अगर डोप टेस्ट में कोई खिलाड़ी फेल पाया जाता है, तो उस पर 2 साल तक का प्रतिबन्ध लगाने का प्रावधान है। इससे पहले भी कई पाकिस्तानी खिलाड़ी डोप टेस्ट में फेल होकर बाहर किये गए हैं। फैसलाबाद में एक वन-डे मैच के दौरान शहजाद का रक्त नमूना लिया गया था और उसमें उन्हें पॉजिटिव पाए जाने की बात सामने आई है।

यह नया मामला नहीं है जब पाकिस्तान के खिलाड़ी इस तरह नशीली दवाओं के सेवन के दोषी पाए गए हैं, पहले भी ऐसा होता रहा है।

Edited by Staff Editor