खबरों के मुताबिक़ पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद डोप टेस्ट में फेल हो गए हैं और 6 महीने के लिए प्रतिबंधित किये जा सकते हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जानकारी देते हुए कहा कि एक खिलाड़ी को खबरों के मुताबिक डोप टेस्ट में नाकाम पाया गया है लेकिन किसी सरकारी एजेंसी की पुष्टि के बिना आईसीसी नाम नहीं बता सकती क्योंकि ऐसा नियम है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डोप टेस्ट में फेल होने वाला खिलाड़ी अहमद शहजाद है। इस खिलाड़ी ने पाक की तरफ से 13 टेस्ट मैचों के अलावा 81 एकदिवसीय और 57 टी20 मुकाबलों में शिरकत की है। पाक क्रिकेट बोर्ड द्वारा गठित कमेटी के सामने उन्हें पेश करना होगा। बताया यह भी जा रहा है कि शुरूआती टेस्ट में उन्हें पॉजिटिव पाया गया है लेकिन पूर्ण प्रक्रिया के बाद कोई आधिकारिक घोषणा की जा सकेगी। नियमों के अनुसार अगर डोप टेस्ट में कोई खिलाड़ी फेल पाया जाता है, तो उस पर 2 साल तक का प्रतिबन्ध लगाने का प्रावधान है। इससे पहले भी कई पाकिस्तानी खिलाड़ी डोप टेस्ट में फेल होकर बाहर किये गए हैं। फैसलाबाद में एक वन-डे मैच के दौरान शहजाद का रक्त नमूना लिया गया था और उसमें उन्हें पॉजिटिव पाए जाने की बात सामने आई है। पूरी चीजें साफ़ होने पर ही पता चलेगा कि पूरा मामला क्या है।