भारतीय कप्तान विराट कोहली के फैन्स की तादाद दुनिया में सबसे ज्यादा है, ये बात किसी से छुपी नहीं है। शानदार बल्लेबाजी और निरन्तर प्रदर्शन के बलबूते विराट कोहली ने न सिर्फ भारत में, बल्कि अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी हजारों-लाखों फैन्स बनाए हैं। ऐसे ही एक पाकिस्तानी फैन ने पीएसएल के दौरान इस्लामाबाद यूनाइटेड और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच हुए मैच में टीवी कैमरों का ध्यान अपनी ओर उस वक्त खींच लिया जब एक खास सन्देश लिखे तख्ती को वो हवा में लहराता नज़र आया। हुआ यूँ कि यह दर्शक भारतीय कप्तान विराट कोहली का फैन था और उसके हाथ में प्लेकार्ड था, जिस पर लिखा था कि ‘हम विराट कोहली को पाकिस्तान सुपर लीग में देखना चाहते हैं।’ पाकिस्तानी शख्स का विराट कोहली को यह संदेश कुछ ही घण्टो में सोशल मीडिया में वायरल हो गया।
इस पर भारतीय फैंस ने भी पाकिस्तान की स्थिति पर तंज कसते हुए मज़ेदार प्रतिक्रिया दीं। एक भारतीय ने टिप्पणी की ‘जान प्यारी है भाई उसको। तुम लोग पता नहीं कौन सी जेब में बम लेकर बैठो हो।’
एक अन्य शख्स ने पीएसएल की आर्थिक स्थिति पर चुटकी लेते हुए कहा ‘विराट बहुत महंगे खिलाड़ी हैं, पीएसएल उन्हें नहीं खरीद सकता।’वैभव देव लिखते हैं, ‘आने को तो विराट आ सकते हैं लेकिन पीएसएल के पास उन्हें खरीदने के लिए ज्यादा बजट नहीं है।’
नमन गुप्ता लिखते हैं, ‘भाई बहुत महंगे हैं कोहली।’सुनील लिखते हैं, ‘कोहली को बुलाने के लिए विश्व बैंक से लोन लेना पड़ जाएगा।’
बताते चलें कि पाकिस्तान सुपर लीग के आयोजकों ने पुरजोर कोशिश की थी कि ग्लैमर और चकाचौंध के मामले में इंडियन प्रीमियर लीग की बराबरी की जाए। लेकिन अभी तक पाकिस्तान सुपर लीग इस मामले में बेहद कमतर साबित हुई है। पीएसएल का तीसरा संस्करण 22 फरवरी से दुबई में खेला जा रहा है, लेकिन अभी तक दर्शकों की भीड़ स्टेडियम में नहीं दिखाई दी है। पाकिस्तान सुपर लीग में 6 फ्रेंचाइजी हिस्सा ले रही हैं, जिनमें कराची, लाहौर, पेशावर, क्वेटा, इस्लामाबाद और मुल्तान शामिल हैं।