Pakistani Media Reaction on India Reached T20 World Cup Final : भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जगह बना ली है। भारत ने सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को बुरी तरह हरा दिया और इसके साथ ही अब वर्ल्ड कप फाइनल का टिकट भी पक्का कर लिया है। हालांकि टीम इंडिया के इस बेहतरीन प्रदर्शन से पाकिस्तान को काफी जलन हो रही है और वहां की मीडिया में कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। पाकिस्तान की मीडिया में दावा किया जा रहा है कि आईसीसी ने भारत के हिसाब से इस वर्ल्ड कप में कंडीशंस बनाए और इसका उन्हें फायदा मिला।
भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन किया है और अभी तक अपने सारे ही मैच जीते हैं। भारत ने अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को भी हराया था। वहीं पाकिस्तान की अगर बात करें तो टीम को पहले ही दौर से बाहर होना पड़ा था। पाकिस्तान को भारत और यूएसए जैसी टीमों से हार का सामना करना पड़ा था।
पाकिस्तानी मीडिया और पूर्व क्रिकेटर को लगी मिर्ची
भारतीय टीम का फाइनल में पहुंचना पाकिस्तान की मीडिया को नागवार गुजर रहा है। पाकिस्तान के जियो सुपर चैनल पर पत्रकारों ने आईसीसी पर भारत को फेवर करने का आरोप लगाया। पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल माजिद भट्टी ने कहा,
कुछ साल पहले तक ऐसा नहीं होता था लेकिन अब हम 2024 में खड़े हैं तो एकदम क्लियर है कि बहुत सारी चीजें इंडिया के फेवर में आईसीसी कर रहा है। इंडिया-इंग्लैंड मैच अगर बारिश से रद्द होता तो भारतीय टीम डायरेक्ट फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाती। पहले सेमीफाइनल के लिए रिजर्व-डे था लेकिन दूसरे सेमीफाइनल के लिए नहीं है। सारे नियम भारत की मर्जी के हिसाब से बनाए जा रहे हैं। भारतीय टीम अपनी मर्जी के होटल में रहती है और अपनी मर्जी से ट्रैवल करती है।
वहीं पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर सिकंदर बख्त ने भी इस मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
जब सबकुछ इतना हो रहा है तो फिर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे बोर्ड इस मसले को आईसीसी के सामने उठाते क्यों नहीं हैं। एक जमाने में बिग 3 बनी थी और तब भी इनका कब्जा था और अब भी ये लोग कुछ नहीं बोल रहे हैं।