पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मध्य क्रम के बल्लेबाज़ असद शफीक़ ने अपनी टीम की बल्लेबाज़ी को लेकर हाल ही में एक बयान दिया है। उन्होंने न्यूजीलैंड की पिचों के बारे में कहा कि हमें यहाँ की घांस वाली पिचों पर काफी आक्रामक होकर बल्लेबाज़ी करने की ज़रुरत है। बता दें कि इस समय पाकिस्तान क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर है। पाकिस्तान के बल्लेबाज़ असद शफीक़ ने एक प्रेस वार्ता में कहा "दूसरे टेस्ट मैच के लिए हमें यहाँ की पिचों पर काफी आक्रामक होकर बल्लेबाज़ी करनी होगी, इसकी कमी के कारण ही हम सीरीज का पहला मुकाबला हारे हैं, हमें अब रन बनाने होंगे, क्योंकि ऐसी पिचों पर रूक कर बल्लेबाज़ी करना काफी मुश्किल होता है इसलिए हमें आक्रामक होकर खेलने की ज़रुरत है" इसके बाद उन्होंने कहा "ऐसी पिचों पर गेंद काफी स्विंग होती है जिसके कारण आप सही ढंग से बल्लेबाजी नहीं कर पाते" "हमने पहले मुकाबले से जो सीख ली है वो यह है कि जब आप ऐसी पिचों पर बल्लेबाज़ी कर रहे हों तो आपको चाहिए कि आप वहां टिकने के साथ-साथ रन भी बनाते जाएं, अगर हम ऐसा नहीं करते तो हमारे ऊपर दबाव बन जाता है": असद शफीक़ असद शफीक़ ने अपनी टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ यूनिस खान की तारीफ करते हुए कहा "पाकिस्तान क्रिकेट टीम में आजतक यूनिस खान जैसा बल्लेबाज़ नहीं आया है, ऐसा मौका काफी बार देखने को मिला है कि उन्होंने सीरीज के पहले मैच में रन नहीं बनाए, लेकिन उसके बाद उनको काफी बार पलटवार करते हुए भी देखा गया है, उनके पास रन बनाने की काफी छमता है और मुझे पूरा भरोसा है कि वह आगामी टेस्ट मैच में रन ज़रूर बनाएँगे" उन्होंने 2011 में हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में खेली 83 रनों की पारी को याद करते हुए कहा "मुझे अभी भी वह पारी याद है, मैंने काफी शानदार बल्लेबाज़ी की थी, इसी के साथ हम उसी मैदान पर दोबारा खेलने उतरने वाले हैं" न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 29 नवम्बर से हैमिल्टन में खेला जाएगा। इससे पहले न्यूजीलैंड सीरीज के पहले मैच को जीतकर 1-0 से आगे चल रहा है। जहाँ न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट मैच को 8 विकेटों से जीता था।