पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज नासिर जमशेद पर 10 साल का बैन लगा दिया गया है। पाकिस्तान सुपर लीग के 2016-17 के सीजन में स्पॉट फिक्सिंग के मामले को लेकर उन पर 10 साल का प्रतिबंध लगाया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की एंटी करप्शन यूनिट ने ये फैसला लिया है।पीसीबी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।
इस साल अप्रैल में नासिर जमशेद ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को नकार दिया था। इसके बाद पीसीबी ने एक बयान जारी कर कहा था कि इस मामले की जांच के लिए एक 3 सदस्यीय एंटी करप्शन ट्रिब्यूनल बनाया जाएगा। इस ट्रिब्य़ूनल में रिटायर्ड जस्टिस फज्ले मिरान चौहान, शाहजैब मसूद और पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज आकिब जावेद थे।
गौरतलब है पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर इस तरह का बैन कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी शर्जील खान, खालिद लतीफ, मोहम्मद इरफान, शाहजैब हसन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद आमिर और सलमान बट जैसे दिग्गज खिलाड़ियों पर बैन लग चुके हैं। नासिर जमशेद ने पाकिस्तान के लिए 2 टेस्ट, 48 वनडे और 18 टी20 मैच खेले। 48 वनडे मैचों में उन्होंने 1418 रन बनाए और 18 टी20 मैचों में 363 रन बनाए। उन्होंने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच साल 2015 में खेला था। 2012 में लंबे समय बाद जब पाकिस्तान की टीम ने भारत का दौरा किया था, तब नासिर जमेशद उस टीम के अहम सदस्य थे।
उन्होंने 3 मैचों की उस सीरीज में सबसे ज्यादा 241 रन बनाए थे और पाकिस्तानी टीम ने वो श्रृंखला 2-1 से जीती थी। भारतीय टीम ने आखिरी मैच को रोमांचक तरीके से जीता था। नासिर जमेशद एक बहुत ही शानदार बल्लेबाज थे लेकिन स्पॉट फिक्सिंग की वजह से उनका करियर आगे नहीं बढ़ पाया और अब 10 साल का बैन उनके लिए बहुत बड़ा झटका है।
Anti Corruption Case Update: Cricketer Nasir Jamshed banned for 10 years by Anti Corruption Tribunal.
Details to follow.