श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिए पाकिस्तानी टीम का ऐलान, इंजमाम उल हक के भतीजे को मिली टीम में जगह

श्रीलंका के खिलाफ 13 अक्टूबर से शुरु हो रहे एकदिवसीय श्रृंखला के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान में चयन समिति के चेयरमैन इंजमाम उल हक के भतीजे इमाम उल हक को टीम में जगह मिली है। हालांकि अजहर अली को टीम में शामिल नहीं किया गया है। जिस टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था, वही टीम श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में उतरेगी। टीम चयन के बारे में चयन समिति के चेयरमैन इंजमाम उल हक ने कहा कि इमाम उल ने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है इसलिए उन्हे टीम में जगह मिली। इसके अलावा घरेलू परिस्थितियों में एक युवा खिलाड़ी को मौका देना ज्यादा सही रहेगा। 21 वर्षीय इमाम उल हक अभी तक 31 प्रथम श्रेणी और 24 लिस्ट ए के मैच खेल चुके हैं। हालांकि पिछले घरेलू सीजन में उनका प्रदर्शन काफी बढ़िया रहा था। वहीं अजहर अली को पूरी तरह से फिट होने के लिए इस श्रृंखला से आराम दिया गया है। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले अजहर को घुटनों में दिक्कत थी। हालांकि इलाज के बाद उन्हे टीम में चुन लिया गया था लेकिन अब उन्हे एकदिवसीय श्रृंखला के लिए टीम में जगह नहीं मिली है। पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम में अहमद शहजाद और मोहम्मद हफीज को भी जगह मिली है। इसके अलावा अनुभवी शोएब मलिक, मुहम्मद आमिर, हसन अली, शादाब खान, इमाद वसीम जैसे खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया गया है। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मैच 13 अक्टूबर को खेला जाएगा। वहीं टेस्ट श्रृंखला में पाकिस्तानी टीम इस वक्त 1-0 से पीछे है। पाकिस्तान की टीम इस प्रकार है:

अहमद शहजाद, फकर जमान, मोहम्मद हफीज, बाबर आज़म, शोएब मलिक, सरफराज अहमद 
(कप्तान और विकेटकीपर) इमाद वसीम, शादाब खान, फहीम अशरफ, हसन अली, मोहम्मद आमिर, 
रुमान रईस, जुनैद खान, हैरिस सोहेल और इमाम-उल-हक