पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम को क्रिकेट छोड़े 14 साल से ज्यादा हो गया है। लेकिन अकरम ने एक प्रदर्शनी मैच में साबित किया कि वो आज भी बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। सुल्तान इलेवेन और तूफान इलेवेन के बीच खेले गये 10-10 ओवर के प्रदर्शनी मैच में 'स्विंग के बादशाह' कहे जाने वाले अकरम ने अच्छी गेंदबाजी की और शोएब मलिक का विकेट लिया।
शोएब मालिक को काफी नाटकीय ढंग से आउट करार दिया गया। अकरम ने ऑफ स्टंप से काफी बहार गेंद फेंकी, मलिक ने गेंद का पीछा किया और गेंद को खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले के बाहरी किनारा पर लगी और विकेटकीपर ने एक आसान कैच पकड़ा। अंपायर ने पहले तो गेंद को वाइड करार दिया, लेकिन जैसे ही अंपायर ने अकरम को अपील करते देखा, अंपायर ने अपना फैसला बदला और शोएब मलिक को आउट करार दे दिया।
देखें शोएब मलिक के आउट होने का वीडियो:
यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई। ने ट्विटर पर अंपायर को काफी ट्रोल किया।- @wasimakramlive takes @realshoaibmalik wicket & look at the celebration.. #SaadaMuqabla #SaadiVaari pic.twitter.com/m9mceNSp02
— Akber Ali (@AkberAli2611) February 4, 2018
देखें फ़ैंस के ट्वीट्स:
Umpires Non-series
— M Hassan Bilal (@MHassanBilal4) 5 February 2018
Umpire sasta nasha kr k aaya hai sayad
— Rajneesh Dubey (@ImRdubey18) 5 February 2018
गांजा पाकिस्तान में भी मिलता है क्या!????
— चौधरी साब (@local_londa) 6 February 2018
Idiotic umpire over there....
— Anil Kumar (@AneelPSPKvizag) 5 February 2018
Celebration chorrho umpire ko dekho pehly wide ka ishara dya tha baad me out. ???
— Usman Khan Hasrat (@UsmanKhanUSK) 5 February 2018
इस मैच में शोएब मलिक तूफान इलेवन की कप्तानी कर रहे थे। तूफान इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 73 रन बनाया। सुल्तान इलेवन ने काफी आराम से 7 विकेट से यह मैच जीत लिया। वसीम अकरम इस मैच में सुल्तान इलेवन के कप्तान थे।On field batsman bowler k sath celebration kr rha hai Icc ko action lena chaye? @MazherArshad @XeeshanQayyum @daniel86cricket @mak_asif @Emmad81 @GhaffarDawnNews @ejazwasim @faizanlakhani @gb_imran
— Sameer Ashiq (@sashiq63) 4 February 2018