पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम को क्रिकेट छोड़े 14 साल से ज्यादा हो गया है। लेकिन अकरम ने एक प्रदर्शनी मैच में साबित किया कि वो आज भी बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। सुल्तान इलेवेन और तूफान इलेवेन के बीच खेले गये 10-10 ओवर के प्रदर्शनी मैच में 'स्विंग के बादशाह' कहे जाने वाले अकरम ने अच्छी गेंदबाजी की और शोएब मलिक का विकेट लिया। शोएब मालिक को काफी नाटकीय ढंग से आउट करार दिया गया। अकरम ने ऑफ स्टंप से काफी बहार गेंद फेंकी, मलिक ने गेंद का पीछा किया और गेंद को खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले के बाहरी किनारा पर लगी और विकेटकीपर ने एक आसान कैच पकड़ा। अंपायर ने पहले तो गेंद को वाइड करार दिया, लेकिन जैसे ही अंपायर ने अकरम को अपील करते देखा, अंपायर ने अपना फैसला बदला और शोएब मलिक को आउट करार दे दिया।
देखें शोएब मलिक के आउट होने का वीडियो:
- @wasimakramlive takes @realshoaibmalik wicket & look at the celebration.. #SaadaMuqabla #SaadiVaari pic.twitter.com/m9mceNSp02
— Akber Ali (@AkberAli2611) February 4, 2018
यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई। ने ट्विटर पर अंपायर को काफी ट्रोल किया।
देखें फ़ैंस के ट्वीट्स:
इस मैच में शोएब मलिक तूफान इलेवन की कप्तानी कर रहे थे। तूफान इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 73 रन बनाया। सुल्तान इलेवन ने काफी आराम से 7 विकेट से यह मैच जीत लिया। वसीम अकरम इस मैच में सुल्तान इलेवन के कप्तान थे।