पाकिस्तान के महान बल्लेबाज यूनिस खान क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने के बाद अफ़ग़ानिस्तान के कोच पद की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। 39 वर्षीय यूनिस फ़िलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का आखिरी टेस्ट खेल रहे हैं। अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के अध्यक्ष आतिफ मशाल ने पुष्टि की है कि यूनिस ने इस भूमिका को निभाने में सहमति दी है और जल्द ही वह कोच पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। आतिफ ने पाकिस्तान के एक चैनल को कहा, 'हम अनुबंध पूरा करने के करीब है और जल्द ही यूनिस को अपने साथ जोड़ लेंगे।' 39 वर्षीय यूनिस फ़िलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ डॉमिनिका में अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे हैं। तीन मैचों की इस सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है। पाकिस्तान ने पहला टेस्ट 7 विकेट से जीता था जबकि मेजबान टीम ने जोरदार वापसी करते हुए दूसरे टेस्ट में 106 रन की जीत दर्ज की थी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन शहरयार खान ने सलाह दी है कि बोर्ड के यूनिस के साथ कुछ अलग योजनाए हैं और उन्हें अंडर-19 क्रिकेटरों के साथ जोड़ा जा सकता है, जिन्हें आईसीसी यूथ वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है। हालांकि, अभी इस बात पर कोई पुष्टि नहीं हुई है। अफ़ग़ानिस्तान ने पहले भी कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों की कोच पद पर जिम्मेदारी का लाभ उठाया है। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंज़माम उल हक को टीम का हेड कोच बनाया गया था। लेकिन पीसीबी के प्रमुख चयनकर्ता बनने के बाद उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया। इसके अलावा राशिद लतीफ़ और कामरान खान को राष्ट्रीय टीम के कोच बनने का मौका मिला था। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे तीसरे व अंतिम टेस्ट के बाद ही यूनिस को अफ़ग़ानिस्तान के कोच बनाने के बारे में गंभीरता से सोचा जाएगा। दोनों टीमों के बीच तीसरा व अंतिम टेस्ट 14 मई को ख़त्म होगा। अफ़ग़ानिस्तान को यूनिस खान जैसे अनुभवी बल्लेबाज की सेवा मिलने से निश्चित ही लाभ मिलने की गुंजाइश है। अफ़ग़ानिस्तान ने पिछले कुछ वर्षों में अच्छा प्रदर्शन किया है और फ़िलहाल वो टेस्ट दर्जा पाने के करीब है। अब यह देकना रोचक होगा कि यूनिस खान किस अंदाज में अफ़ग़ानिस्तान के खिलाड़ियों की मदद करेंगे।