हार्दिक पांड्या इस सीरीज की सबसे बड़ी खोज: विराट कोहली

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली 4-1 से दमदार जीत के बाद कहा कि इस सीरीज की सबसे बड़ी खोज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या रहे। हार्दिक पांड्या ने इस सीरीज की 5 पारियों में 222 रन बनाए और साथ ही में 6 विकेट भी हासिल किए। उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया। कोहली ने पांड्या की तारीफ करते हुए कहा, "हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन इस सीरीज में सबसे शानदार रहा और वो उन्हें सबसे बड़ी खोज भी कहा जा सकता है। इसके अलावा एक कप्तान के तौर पर टीम सेलेक्शन हमेशा से ही अच्छा सिरदर्द होता है और मेरे पास बेस्ट इलेवन चुनने के लिए काफी सारे अच्छे खिलाड़ियों की लिस्ट हैं।" कोहली ने मैच के बाद कहा कि इस सीरीज में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने भी शानदार काम किया, इसके अलावा शमी और उमेश यादव को मौका दिया जाने के बाद उनका प्रदर्शन भी काफी अच्छा था। कप्तान कोहली बीच के ओवरों में रिस्ट गेंदबाजों से भी काफी खुश नजर आए, उनके मुताबिक मध्य ओवर्स में विकेट लेने के कारण टीम को इतनी सफलता मिल पाई है। भारत द्वारा लगातार छह सीरीज जीतने के बाद कोहली ने खुश होते हुए कहा, "मेरे हिसाब से यह जीत काफी अच्छी थी। हमने हर विभाग में शानदार काम किया। दबाव में आने के बाद भी हमने वापसी करते हुए सीरीज में 4 मैच अपने नाम किए। इस सीरीज में हमारे लिए काफी सकारात्मक चीजें निकलकर आई।" विराट कोहली ने इसके अलावा टीम मैनेजमेंट की भी काफी तारीफ की और कहा कि खिलाड़ियों के अंदर विश्वास भरने के काम अच्छे से मैनेजमेंट ने ही किया है। इस सीरीज को 4-1 से जीतने के साथ भारतीय टीम एकदिवसीय रैंकिंग में भी नंबर 1 पर काबिज हो गई है और अब वो टेस्ट एवं वनडे दोनों में ही विश्व की नंबर 1 टीम है। हालांकि भारतीय टीम आगामी टी20 सीरीज को अपने नाम करते हुए क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भी अपनी रैंकिंग को सुधारना चाहेगी।