2022 Singa Championship Series के दूसरे मैच में पापुआ न्यू गिनी ने आखिरी ओवर में मेजबान सिंगापुर को तीन विकेट से हरा दिया। सिंगापुर ने पहले खेलते हुए सुरेंद्रन चंद्रमोहन (52 गेंद 100) के शानदार शतक की मदद से 203/7 का बड़ा स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पापुआ न्यू गिनी ने दो गेंद शेष रहते सात विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। टोनी उरा को 40 गेंदों में 93 रनों की धुआंधार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी सिंगापुर की शुरुआत खराब रही और 8 के स्कोर तक उनके दो विकेट गिर चुके थे। यहाँ से सुरेंद्रन चंद्रमोहन ने अमन देसाई (30) के साथ तीसरे विकेट के लिए 72 और अर्जुन मुटरेजा (36) के साथ चौथे विकेट के लिए 105 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई। सुरेंद्रन चंद्रमोहन सिंगापुर की तरफ से टी20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने।
हालाँकि आखिरी ओवरों में पापुआ न्यू गिनी ने वापसी की और सिंगापुर ने 13 रनों के अंदर चार विकेट गंवा दिए। आर्यमान सुनील और कप्तान अमजद महबूब ने टीम को 200 के पार पहुंचाया। पापुआ न्यू गिनी की तरफ से डेमियन रावु ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
बड़े लक्ष्य के जवाब में पापुआ न्यू गिनी की शुरुआत बहुत ही खराब रही और 5 के स्कोर तक उनके तीन विकेट गिर चुके थे। इसके बाद 33 के स्कोर पर चौथा और 53 के स्कोर पर पांचवां विकेट भी गिर गया। यहाँ से टोनी उरा ने नॉर्मन वनुआ के साथ छठे विकेट के लिए 115 रन जोड़कर मैच की दिशा ही बदल दी। नॉर्मन वनुआ ने 37 गेंदों में 71 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
वनुआ के आउट होने के बाद उरा ने अकेले जिम्मेदारी संभाली और अंत में छक्का लगाकर टीम को दो गेंद शेष रहते रोमांचक जीत दिला दी। उरा ने अपनी 93 रनों की नाबाद पारी में 9 छक्के और 4 चौके लगाए।
चार मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा एवं चौथा मैच 5 और 6 जुलाई को खेले जाएंगे। इस सीरीज से पहले सिंगापुर को मलेशिया ने तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया था।