आईसीसी वर्ल्ड कप लीग 2 के चौथे मुकाबले में न्यू पापुआ गिनी (Papua New Guinea) ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए यूएई (UAE) को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई की टीम 50 ओवर में 147 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में खेलते हुए न्यू पापुआ गिनी ने 37वें ओवर में 4 विकेट पर 150 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।
टॉस जीतकर यूएई ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जो गलत साबित हुआ। ओपनर बल्लेबाज चिराग सुरी और मुहम्मद वसीम क्रमशः 1 और 6 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर चलते बने। अरविन्द ने 6 और रिजवान ने 1 रन बनाए। इस तरह शुरुआत में गिरे विकेटों का खामियाजा यूएई को उठाना पड़ा। दो ही बल्लेबाज ऐसे थे जिन्होंने दहाई का आंकड़ा प्राप्त किया। इनमें मुस्तफा ने सबसे ज्यादा 88 रनों की पारी खेली। अन्य सभी बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। इस तरह यूएई 50 ओवर में 147 रन के मामूली स्कोर पर आउट हो गई। एली नाओ ने पापुआ न्यू गिनी के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किये। चैड सोपर ने भी 3 विकेट चटकाए। रिले हेकुरे को 2 विकेट मिले।
आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए पापुआ न्यू गिनी की टीम बेहतर शुरुआत करने में नाकाम रही। ओपनर बल्लेबाज टोनी उरा ने 10 रन बनाए। वहीँ दूसरे ओपनर लेगा सियाका भी 10 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर चलते बने। यहाँ से असद वाला और चार्ल्स अमिनी ने मोर्चा संभालते हुए तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय भागीदारी की। अमिनी 36 रन बनाकर आउट हो गए। वाला क्रीज पर बने रहे और अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया। 37वें ओवर में पापुआ न्यू गिनी ने 4 विकेट पर 150 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। असद वाला ने नाबाद 68 रन बनाए। यूएई के लिए कासिफ, मुस्तफा और अहमद रजा ने 1-1 विकेट झटका।