Papua New Guinea Team Announced for T20 World Cup : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पापुआ न्यु गिनी की टीम का ऐलान हो गया है। असदुल्लाह वाला को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है, जबकि सीजे अमिनी को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। पापुआ न्यु गिनी की टीम टी20 वर्ल्ड कप में दूसरी बार हिस्सा लेगी। इससे पहले उन्होंने 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में भी खेला था। टीम ने ईस्ट एशिया पैसेफिक रीजनल फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन करके टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है।
पापुआ न्यु गिनी को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ग्रुप सी में रखा गया है। इस ग्रुप में न्यूजीलैंड, मेजबान वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान और युगांडा की टीमें भी शामिल हैं। ऐसे में टीम के सामने काफी बड़ी चुनौती है। टीम का पहला ही मुकाबला 2 जून को वेस्टइंडीज से है। इसके बाद उन्हें 5 जून को युगांडा से खेलना है। इसके बाद अगला मैच 13 जून को अफगानिस्तान से और ग्रुप स्टेज के आखिर में न्यूजीलैंड से भी टीम को मैच खेलना है। पीएनजी की टीम 13 मई 2024 को पोर्ट मोरेस्बी से वेस्टइंडीज के लिए रवाना होगी। वहीं, त्रिनिदाद में 2 वार्म-अप मैचों से पहले सभी खिलाड़ी 9 दिनों के लिए ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेंगे।
हमारी तैयारी काफी शानदार है - असदुल्लाह वाला
पापुआ न्यु गिनी के कप्तान असदुल्लाह वाला ने टीम के ऐलान के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,
टीम के अंदर की एनर्जी काफी जबरदस्त है। कुछ खिलाड़ी जो पिछले टी20 वर्ल्ड कप में गए थे, अब उनकी ट्रेनिंग और भी बेहतर हो गई है। इसी वजह से वो काफी अलग महसूस कर रहे हैं। कोविड की वजह से पिछली बार हमारी तैयारी उतनी अच्छी नहीं हो पाई थी। हालांकि इस बार हमने काफी तैयारी की है। मुझे टी20 वर्ल्ड कप का इंतजार है, क्योंकि मुझे पता है कि हम इसमें बेहतर करने वाले हैं।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए पापुआ न्यु गिनी की 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है
असदुल्लाह वाला (कप्तान), सीजे अमिनी (उप-कप्तान), एली नाओ, चाड सोपर, हिला वेरे, हिरी हिरी, जैक गार्डनर, जॉन कारिको, काबुआ वागी मोरिया, किपलिंग डोरिगा, लेगा सियाका, नॉर्मन वनुआ, सेमा कामिया , सेसे बाउ और टोनी उरा।