पापुआ न्यू गिनी की टी20 सीरीज में जबरदस्त जीत, एक भी मैच नहीं गंवाया 

Women
Women's T20I Pacific Cup 2022 (Photo - PNG Cricket)

वानातू में 3 से 6 अक्टूबर तक खेले गए चार देशों के Women's T20I Pacific Cup में पापुआ न्यू गिनी ने 6 में से 5 मैच जीतकर खिताब पर कब्ज़ा किया। पापुआ न्यू गिनी और मेजबान वानातू के अलावा टूर्नामेंट में सामोआ और फिजी की टीम ने भी हिस्सा लिया। सभी टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ दो-दो मुकाबले खेले।

पापुआ न्यू गिनी के बाद वानातू की टीम 6 मैचों में 3 जीत के साथ दूसरे, सामोआ की टीम 6 मैचों में 2 जीत के साथ तीसरे और फिजी की टीम 6 मैचों में बिना किसी जीत के आखिरी स्थान पर रही।

3 अक्टूबर को पापुआ न्यू गिनी ने फिजी को 178 रन और सामोआ को 8 विकेट से हराया। वानातू ने फिजी को 78 रन और सामोआ को 21 रन से हराया। 5 अक्टूबर को पापुआ न्यू गिनी ने वानातू को 8 विकेट और फिजी को 124 रन से हराया। सामोआ ने फिजी को 75 रन और वानातू को 6 विकेट से हराया।

6 अक्टूबर को पापुआ न्यू गिनी ने सामोआ को 10 विकेट और वानातू ने फिजी को 64 रन से हराया। पापुआ न्यू गिनी-वानातू और सामोआ-फिजी मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया।

पापुआ न्यू गिनी की नाओमी वारे ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 225 रन बनाये, जिसमें एक अर्धशतक शामिल रहा। पारी में सर्वश्रेष्ठ स्कोर का रिकॉर्ड भी नाओमी वारे (88* vs फिजी) के नाम ही रहा। इसके अलावा टूर्नामेंट में 6 अर्धशतक और लगे।

गेंदबाजी में पापुआ न्यू गिनी की इसाबेल टोउआ ने सबसे ज्यादा 11 विकेट लिए। पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड पापुआ न्यू गिनी की ही होलान डोरीगा के नाम रहा, जिन्होंने फिजी के खिलाफ सिर्फ 2 रन देकर 5 विकेट लिए। उनके अलावा पापुआ न्यू गिनी की काइआ अरुआ और हेनाओ थॉमस ने भी पारी में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया।

Edited by Prashant
Be the first one to comment