Para-badminton athlete Manasi Joshi Slams Indian Cricket Team Performance : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस दौरान टीम इंडिया का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। टीम इंडिया ने पर्थ में खेला गया पहला टेस्ट मुकाबला जीता था लेकिन उसके बाद से हर एक मुकाबले में भारत का परफॉर्मेंस काफी खराब रहा है। इसी वजह से भारतीय टीम के ऊपर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं।
भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन की चर्चा ना केवल क्रिकेट फैंस और पूर्व क्रिकेटर कर रहे हैं, बल्कि अन्य खेलों के खिलाड़ी भी टीम इंडिया के परफॉर्मेंस का मजाक उड़ा रहे हैं। इसी कड़ी में भारत की मशहूर पैरा बैडमिंटन एथलीट मानसी जोशी ने टीम इंडिया के ऊपर तंज कसा है।
मानसी जोशी ने पैरा स्पोर्ट्स में की ज्यादा फंडिंग की मांग
मानसी जोशी का कहना है कि जितना खर्चा भारत की क्रिकेट टीम के ऊपर किया जाता है, उसका थोड़ा पैरा स्पोर्ट्स में भी किया जाना चाहिए, क्योंकि यहां पर बेहतर रिजल्ट मिलते हैं। मानसी जोशी ने एक ट्वीट करके टीम इंडिया के ऊपर तंज कसा। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा,
क्रिकेट का थोड़ा फंड पैरा स्पोर्ट्स में डालो प्लीज। हम बेटर रिजल्ट देते हैं।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच जीता था लेकिन इसके बाद एडिलेड में खेले गए दूसरे मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। ब्रिस्बेन में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच बारिश की बदौलत टीम इंडिया ने किसी तरह से ड्रॉ कराया था लेकिन मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा था। अब सिडनी टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम की हालत इतनी अच्छी नहीं है।
यही वजह है कि मानसी जोशी ने टीम इंडिया के ऊपर इशारों-इशारों में तंज कसा है। मानसी जोशी की अगर बात करें तो वो भारत की मशहूर पैरा एथलीट हैं। वो पैरा बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। वो अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं। इसी साल जब हरभजन सिंह और सुरेश रैना ने तौबा-तौबा गाने पर अलग तरह का डांस किया था तो मानसी जोशी ने उनकी भी काफी आलोचना की थी।