Paras Mhambrey on Umran Malik: भारत में कुछ साल पहले तक ऐसे गेंदबाज ना के बराबर थे, जो लगातार 140 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सके। टीम इंडिया को कई साल तक इस समस्या से जूझना पड़ा है। लेकिन हालिया समय में बदलाव आया और भारतीय क्रिकेट में कई स्पीड स्टार ने दस्तक दी। इस लिस्ट में जम्मू एंड कश्मीर के उमरान मलिक का नाम भी शामिल है, जिन्होंने आईपीएल में अपनी गति से सभी को प्रभावित किया था और फिर टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने में भी कामयाबी हासिल की थी।
उमरान को टीम इंडिया की गेंदबाजी का फ्यूचर माना जा रहा था लेकिन अब वह बाहर हो चुके हैं और उन्हें आईपीएल 2024 में सनराइज़र्स हैदराबाद ने भी नियमित रूप से नहीं खिलाया। इस बीच उमरान को लेकर भारतीय गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे की बड़ी प्रतिक्रिया आई है, जिन्होंने बताया कि इस तेज गेंदबाज से कहां चूक हुई।
पारस म्हाम्ब्रे ने उमरान मलिक के करियर के पटरी से उतरने के पीछे बताई बड़ी वजह
टीम इंडिया के लिए 10 वनडे और 8 टी20 इंटरनेशनल खेलने वाले उमरान मलिक को लेकर इंडियन एक्सप्रेस से पारस म्हाम्ब्रे ने कहा, "मुझे लगता है कि टैलेंट को बनाना जरूरी है। किसी के पास तेज गति होना एक अनोखी बात है और आप उसमें क्षमता देखते हैं। जहां, वह 145-148 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए सामने आए। मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार दिखाने वाले स्पीड गन से प्रभावित हो जाऊं। क्योंकि मुझे नहीं लगता कि यह सही है। आपको एहसास होता है कि रफ्तार उनकी ताकत थी। वह जाहिर तौर पर तेज थे और लगातार 140 से ऊपर की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे थे। उस रफ्तार पर लगातार गेंदबाजी अच्छी है और उन्होंने ऐसा किया। लेकिन वह ऐसा कैसे करते हैं?"
म्हाम्ब्रे ने आगे कहा, "टी20 में अगर आपको पास कंट्रोल नहीं है, तो आप संघर्ष करेंगे। एक बार आप ऐसा करते हैं, आप कप्तान का भरोसा खो देते हैं। इसलिए उन्हें कंट्रोल हासिल करना चाहिए और यह तभी होता है जब आप रणजी खेलते हैं। इसलिए हम उन्हें रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए पुश कर रहे हैं क्योंकि जब वह एक सीजन से गुजारेंगे, तो प्रेशर में भी अपनी स्किल का इस्तेमाल करने में सफल होंगे।"
बता दें कि उमरान मलिक ने आईपीएल में 157 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंद डालकर सभी को हैरान कर दिया था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में कहा था कि अगर वह फिट रहे तो फिर पाकिस्तान के दिग्गज शोएब अख्तर के सबसे तेज गेंद (161.3 किमी प्रति घंटा) के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।