Arshdeep Singh Test Debut: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम की खिताबी जीत में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का अहम योगदान रहा था। अर्शदीप ने पिछले कुछ समय से लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और फैंस अब उन्हें टेस्ट फॉर्मेट में देखना चाहते हैं। इस बीच हाल ही में भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में अपना कार्यकाल पूरा करने वाले पारस म्हाम्ब्रे ने अर्शदीप के टेस्ट डेब्यू को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनका मानना है कि बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को ऑस्ट्रेलिया में लाल गेंद के फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए डेब्यू का मौका मिल सकता है। भारत को इसी साल के आखिरी में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां पांच टेस्ट मुकाबले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेले जाने हैं।
भारत के लिए साल 2022 में अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले अर्शदीप सिंह को लेकर पारस महाम्ब्रे ने कहा कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया में तभी मौका मिल सकता है, अगर परिस्थितयों के अनुसार चौथे तेज गेंदबाज की जरूरत हुई। हालांकि, महाम्ब्रे ने अर्शदीप को और ज्यादा घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी है, ताकि वह लाल गेंद से गेंदबाजी करने में अधिक नियंत्रण ला सकें।
अर्शदीप सिंह के टेस्ट डेब्यू की संभावना को लेकर पारस महाम्ब्रे ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए, पारस महाम्ब्रे ने अर्शदीप सिंह को लेकर कहा,
"अर्शदीप का डेब्यू परिस्थितियों पर निर्भर करता है। अगर ऑस्ट्रेलिया में, हम चार तेज गेंदबाजों के साथ खेलते हैं, तो फिर उनके लिए मौका होगा। भारत में ऐसा करना अभी काफी मुश्किल होगा। लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अभी कुछ और गेम टाइम की जरूरत है। इससे उन्हें अपनी स्विंग पर नियंत्रण और रिवर्स स्विंग का उपयोग करने में मदद मिलेगी, जो काफी फायदेमंद होगा। अर्शदीप के पास पास स्विंग है, जो उनके काम आती है। यह फिटनेस बनाए रखने और उस पर काम करने से जुड़ा है।"
आपको बता दें कि अर्शदीप सिंह ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 6 वनडे और 52 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। उन्हें ज्यादातर छोटे फॉर्मेट में ही खिलाया जाता है। उन्होंने अभी तक वनडे में 10 और टी20 इंटरनेशनल में 79 विकेट चटकाए हैं। वहीं, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इस गेंदबाज के नाम 16 मैच में 49 विकेट दर्ज हैं।