अगर स्कोर 120-130 रन होता तो मैच की स्थिति अलग हो सकती थी, गेंदबाजी कोच ने रोमांचक जीत के बाद दी बड़ी प्रतिक्रिया

भारतीय टीम ने काफी करीबी अंतर से जीत हासिल की
भारतीय टीम ने काफी करीबी अंतर से जीत हासिल की

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लखनऊ में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में रोमांचक जीत हासिल की। न्यूजीलैंड ने सिर्फ 100 रनों का टार्गेट दिया था लेकिन इसके बावजूद मुकाबला 20वें ओवर तक गया। टीम को मिली इस जीत के बाद गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने कहा कि अगर इस पिच पर कीवी टीम ने 120-130 रन बना दिए होते तो फिर स्थिति काफी अलग हो सकती थी।

लखनऊ में खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया और इसके साथ ही सीरीज में 1-1 की बराबरी भी कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 99/8 का स्कोर बनाया, जवाब में भारत ने एक गेंद शेष रहते 101/4 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारत की तरफ से टार्गेट का पीछा करते हुए सूर्यकुमार यादव 26 और कप्तान हार्दिक पांड्या 15 रन बनाकर नाबाद रहे।

हमें पता था कि इस पिच पर बल्लेबाजी मुश्किल होगी - पारस महाम्ब्रे

लखनऊ के इस ग्राउंड में स्पिनर्स को काफी ज्यादा मदद मिल रही थी। दोनों ही टीमों के स्पिनर्स ने इस मुकाबले में काफी बेहतरीन गेंदबाजी की। कोच पारस महाम्ब्रे के मुताबिक अगर मेहमान टीम ने और ज्यादा रन बनाए होते तो फिर नतीजा अलग भी हो सकता था। मैच के बाद उन्होंने कहा,

जब हमने कल इस पिच को देखा था तो लगा था कि ये टर्न करेगी और हमने महसूस किया कि इस विकेट पर बल्लेबाजी करना काफी चैलेंजिंग होगा। पिच क्यूरेटर ही जवाब दे पाएंगे कि यहां पर गेंद इतनी ज्यादा टर्न क्यों हुई। हालांकि हमें पता था कि यहां पर खेलना मुश्किल होगा और हमने गेम को उसी हिसाब से कंट्रोल भी किया। अगर स्कोर 120-130 के बीच में होता तो फिर ये काफी चैलेंजिंग होता। हमने उनको 99 रन पर रोककर काफी अच्छा काम किया था और इस टार्गेट को हासिल किया जा सकता था।

Quick Links