Paras Mhambrey On Mohammed Shami: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंजरी के चलते इन दिनों टीम से बाहर चल रहे हैं। हालांकि शमी अब टीम इंडिया में वापसी के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। शमी अब पहले से ज्यादा फिट हो गए हैं और गेंदबाजी भी कर रहे हैं। जिसके अब बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि आखिर शमी की टीम इंडिया में वापसी कब तक होगी और होगी भी तो किस फॉर्मेट में कोच गौतम गंभीर उनको खिलाना पसंद करेंगे।
टी20 विश्व कप 2024 के बाद हमने देखा कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। क्योंकि गौतम गंभीर क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौका देना चाहते हैं। ऐसे में शमी की टी20 टीम में जगह बनती हुई दिखाई नहीं दे रही है।
शमी को लेकर पारस पारस महाम्ब्रे का बड़ा बयान
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे का शमी को लेकर मानना है कि तेज गेंदबाज को मौजूदा कोचिंग स्टाफ के साथ बातचीत करनी चाहिए और बताना चाहिए कि वो कब तक खेलना चाहते हैं। इसके अलावा गौतम गंभीर को भी शमी से बात करनी होगी। पारस ने कहा कि
आप किस ओर देखते हैं? क्या आप खेलना चाहते हैं, आप कौन सा प्रारूप खेलना चाहते हैं? आप खेलना चाहते हैं, आप लाल (टेस्ट) क्यों खेलना चाहते हैं? आप सभी खेलना चाहते हैं और बस एक बहुत ही ईमानदार बातचीत करनी है कि ठीक है, आप शायद दो, तीन, चार साल देख रहे हैं। इस बात पर चर्चा करें कि ठीक है, सफेद गेंद और लाल गेंद के साथ, हमारे पास इतने खेल हैं, आपको इतनी गेंदबाजी करनी होगी। चुनाव उसका है और आपको उसे यह देना होगा
वनडे विश्व कप 2023 में मचाया था धमाल
मोहम्द शमी को आखिरी बार वनडे विश्व कप 2023 में खेलते हुए देखा गया था। इस टूर्नामेंट में शमी ने टीम इंडिया को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। न्यूजीलैंड ेक खिलाफ 7 विकेट लेकर तो शमी ने कमाल कर दिया था। इस टूर्नामेंट में शमी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 24 विकेट अपने नाम किए थे।