Pardeep Narwal Dropped From Haryana Team : नेशनल गेम्स 2025 के लिए हरियाणा की कबड्डी टीम का ऐलान हो गया है। इस दौरान कई सारे जबरदस्त खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है। हालांकि चौंकाने वाली बात यह है कि दिग्गज रेडर परदीप नरवाल को ड्रॉप कर दिया गया है। परदीप नरवाल प्रो कबड्डी लीग के सबसे सफल रेडर हैं और डोमेस्टिक टूर्नामेंट्स में भी धमाल मचा चुके हैं। इसके बावजूद उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है।
हरियाणा की टीम में प्रो कबड्डी लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई सारे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। अगर बात की जाए तो पीकेएल में दबंग दिल्ली की कप्तानी करने वाले आशु मलिक स्क्वाड में शामिल किए गए हैं। उनका प्रदर्शन प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के दौरान काफी अच्छा रहा था। उन्होंने कुल मिलाकर 262 रेड पॉइंट्स हासिल किए थे और दूसरे सबसे ज्यादा रेड पॉइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी रहे थे। उनके अलावा बंगाल वारियर्स के लिए शानदार खेल दिखाने वाले युवा रेडर नितिन धनकड़ को भी हरियाणा की टीम में जगह मिली है।
अगर डिफेंडर्स की बात करें तो आशीष मलिक, संजय ढुल और विशाल लाथेर जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। आशीष मलिक पीकेएल 2024 में दबंग दिल्ली का हिस्सा थे और उनके लिए काफी प्रभावित किया था। उन्होंने कुल 21 मैच खेले थे और इस दौरान 46 टैकल पॉइंट्स हासिल किए थे। जबकि तेलुगु टाइटंस का हिस्सा रहे कृष्णन ढुल को भी शामिल किया गया है। हालांकि उनका प्रदर्शन पीकेएल में उतना अच्छा नहीं रहा था। वो 19 मैचों में सिर्फ 21 पॉइंट्स ही हासिल कर पाए थे लेकिन इसके बावजूद उन्हें जगह मिली है।
आपको बता दें कि परदीप नरवाल प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे और शायद यही वजह है कि उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है। बेंगलुरु बुल्स की तरफ से खेलते हुए उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था।
नेशनल गेम्स 2025 के लिए हरियाणा की टीम इस प्रकार है
राजेश नरवाल, आशु मलिक, मोहित गोयत, नितिन धनकड़, आशीष मलिक, संजय ढुल, विशाल लाथेर, कृष्णन ढुल, अक्षय राठी, उपेंद्र बैंगर, नितिन दलाल और मोहित।