भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले 35 वर्षीय पार्थिव ने भारत के लिए 25 टेस्ट, 38 वनडे और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले। घरेलू क्रिकेट की अगर बात करें तो उन्होंने 194 प्रथम श्रेणी, 193 लिस्ट ए और 204 टी20 खेले थे।
भारत के लिए पार्थिव ने 25 टेस्ट में 6 अर्धशतक की मदद से 934 रन बनाये, वहीं वनडे में उन्होंने चार अर्धशतक की मदद से 736 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 36 रन बनाये। पार्थिव पटेल ने सिर्फ 17 साल और 153 दिन की उम्र में अपना डेब्यू किया था और ऐसा करने वाले सबसे युवा विकेटकीपर बने थे।
पार्थिव पटेल ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिये अपने संन्यास की घोषणा की। उन्होंने अपने 18 साल के क्रिकेट करियर को विराम देते हुए एक 17 साल के युवा खिलाड़ी के ऊपर भरोसा जताने के लिए बीसीसीआई का शुक्रिया अदा किया। इसके अलावा उन्होंने गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन, अपने सभी कप्तान खासकर सौरव गांगुली, सभी आईपीएल फ्रैंचाइज़ी, अपने सभी फैंस और परिवार का भी शुक्रिया अदा किया।
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पार्थिव पटेल ने 27 शतक और 62 अर्धशतक की मदद से 11240 रन बनाये और गुजरात के प्रुमख बल्लेबाजों में शुमार रहे। लिस्ट ए में उनके नाम 3 शतक और 35 अर्धशतक की मदद से 5172 रन और टी20 में 23 अर्धशतक की मदद से 4300 रन रहे।
विकेटकीपर के तौर पर पार्थिव ने भारत के लिए टेस्ट में 72, वनडे में 39 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक शिकार किया। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके नाम 500 से ज्यादा शिकार रहे, वहीं लिस्ट ए में भी उन्होंने 200 से ज्यादा शिकार किये। इसके अलावा अपनी कप्तानी में उन्होंने 2016-17 में पहली बार गुजरात को रणजी ट्रॉफी चैंपियन बनाया था।
पार्थिव पटेल ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेला था। 2012 में उन्होंने अपना आखिरी वनडे और 2011 में आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय खेला था।