Gujarat Titans appoints Parthiv Patel as Assistant and Batting Coach: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की चर्चा के बीच कई टीमें अपने कोचिंग स्टाफ में फेरबदल करने में जुटी हुई हैं। इसी कड़ी में गुजरात टाइटंस का नाम भी जुड़ गया है, जिसने अपने नए सहायक और बल्लेबाजी कोच का ऐलान कर दिया है। 2022 के सीजन की विजेता गुजरात की टीम ने पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल को अपने साथ जोड़ा है, जो 2025 के सीजन में जीटी के लिए सहायक और बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभाएंगे। पार्थिव ने इससे पहले आईपीएल में इस भूमिका में काम नहीं किया है। हालांकि, उनके पास एक खिलाड़ी के तौर पर काफी अनुभव है, जो गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों के काम आ सकता है।
गुजरात टाइटंस के साथ नजर आएंगे पार्थिव पटेल
गुजरात टाइटंस के लिए बल्लेबाजी कोच के रूप में गैरी किर्स्टन ने आईपीएल 2024 में मोर्चा संभाला था लेकिन फिर वह पाकिस्तान टीम के व्हाइट बॉल क्रिकेट में हेड कोच बन गए थे। इसी वजह से यह पद खाली हो गया था और अब इसके लिए पार्थिव पटेल की नियुक्ति हुई है।
पार्थिव को इस भूमिका को सौंपने को लेकर गुजरात टाइटंस ने एक बयान जारी कर कहा:
"गुजरात टाइटंस ने पार्थिव पटेल को अपना नया सहायक और बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है। पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में 17 साल के प्रतिष्ठित करियर के साथ, पार्थिव टीम में अनुभव और ज्ञान का खजाना लेकर आए हैं। टाइटंस आगामी आईपीएल सीजन की तैयारी कर रहे हैं, ऐसे में पार्थिव की बल्लेबाजी तकनीकों और रणनीतियों में समझ खिलाड़ियों के कौशल को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। अपने तेज क्रिकेटिंग कौशल और युवा प्रतिभाओं को सलाह देने की क्षमता के लिए मशहूर पार्थिव कोचिंग स्टाफ को मजबूत करेंगे और खिलाड़ी के विकास और प्रदर्शन में योगदान देंगे।"
पार्थिव पटेल के करियर पर एक नजर
बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 2002 में की थी लेकिन वह एमएस धोनी के आगमन के कारण नियमित रूप से लंबे समय तक नहीं खेल पाए। उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 65 मैचों में 1704 रन दर्ज हैं। वहीं आईपीएल में पार्थिव ने चेन्नई सुपर किंग्स, डेक्कन चार्जर्स, कोच्ची टस्कर्स केरल, मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेला है। इस दौरान उन्होंने 139 मैचों में 2848 रन बनाए।