इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को लेकर पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सरफराज को स्पिन के सामने खेलने में बिल्कुल भी दिक्कत नहीं आएगी। पार्थिव के मुताबिक सरफराज को ये बात अच्छी तरह से पता है कि किस गेंदबाज के खिलाफ कब कौन सा शॉट खेलना है।
सरफराज खान ने डोमेस्टिक क्रिकेट में कई सालों तक लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली और इसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया। सरफराज ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 62 रन बनाए थे। उसके बाद दूसरी पारी में भी अर्धशतक लगाते हुए 68 रनों की नाबाद पारी खेली।
सरफराज खान हर एक कंडीशंस में रन बना सकते हैं - पार्थिव पटेल
मैच के बाद कलर्स सिनेप्लेक्स पर बातचीत के दौरान पार्थिव पटेल ने सरफराज खान को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
जिस तरह से सफराज बल्लेबाजी करते हैं, स्पिन के खिलाफ उन्हें दिक्कत नहीं होने वाली है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका औसत 70 का है। इसका मतलब ये है कि उन्होंने काफी सारा स्पिन खेला है। इसलिए उन्हें पता है कि किस गेंदबाज के खिलाफ उन्हें चौका लगाना है और कहां पर वो चौका लगाने के बाद सिंगल ले सकते हैं। जब आप इतने ज्यादा रन बना चुके होते हैं तो फिर हर एक कंडीशंस में रन बनाना आपको आ जाता है।
आपको बता दें कि सरफराज खान डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने 2022/23 के रणजी ट्रॉफी सीजन में छह मैचों में 92.66 की औसत से 556 रन बनाए थे, जिसमें तीन शतक शामिल थे। इससे पिछला सीजन सरफराज खान का और शानदार रहा था। तब उन्होंने 122.75 की औसत से 982 रन बनाए थे। इसी वजह से उनका चयन भारतीय टीम में किया गया और उन्होंने इस फैसले को सही भी साबित किया।