गुजरात टाइटंस के लगातार बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर पार्थिव पटेल ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
गुजरात टाइटंस की टीम लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है (Photo Credit - Twitter)
गुजरात टाइटंस की टीम लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है (Photo Credit - Twitter)

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने आईपीएल 2022 (IPL) में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के जबरदस्त प्रदर्शन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि गुजरात टाइटंस की टीम किसी भी परिस्थिति में जीत हासिल कर लेती है और उनकी यही खासियत है।

गुजरात टाइटंस की अगर बात करें तो उनका परफॉर्मेंस आईपीएल 2022 में काफी शानदार रहा है। टीम ने 7 में से 6 मुकाबले जीते हैं और केवल एक ही मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। हार्दिक पांड्या, राहुल तेवतिया, डेविड मिलर जैसे खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा है।

गुजरात टाइटंस को किसी तरह के बदलाव की जरूरत नहीं है - पार्थिव पटेल

पार्थिव पटेल के मुताबिक गुजरात टाइटंस हर एक परिस्थिति में जीत हासिल करना जानती है। उन्होंने क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान कहा, "किसी भी परिस्थिति से जीत हासिल करना गुजरात टाइटंस की खासियत बन चुकी है। कुछ लोगों का कहना है कि गुजरात की टीम भाग्यशाली रही है लेकिन गेम फिनिश करना एक आर्ट है। मुझे नहीं लगता है कि उन्हें अपने गेम में किसी तरह का कोई बदलाव लाने की जरूरत है। जब तक हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करना शुरू नहीं कर देते हैं तब तक मैथ्यू वेड को टीम से बाहर रहना पड़ेगा। तब तक टीम को साहा के साथ ही मैदान में उतरना पड़ेगा।"

आपको बता दें कि आईपीएल 2022 के 40वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना गुजरात टाइटंस के खिलाफ होगा। ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले दोनों टीमों के बीच 11 अप्रैल को मैच खेला गया था, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हराया था। ऐसे में गुजरात की टीम आज के मैच में बदला लेने के इरादे से उतरेगी।

Quick Links