पार्थिव पटेल ने बताया कि आईसीसी इवेंट्स में रोहित शर्मा के साथ किसे ओपन करना चाहिए

India v New Zealand - T20 International
India v New Zealand - T20 International

पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की ओपनिंग जोड़ी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया है कि आईसीसी इवेंट्स में टीम को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ किससे ओपन कराना चाहिए। पार्थिव पटेल के मुताबिक केएल राहुल को दूसरे छोर से ओपन कराया जाना चाहिए क्योंकि वो लंबे समय तक ये जिम्मेदारी उठा सकते हैं।

भारतीय टीम के पास सलामी बल्लेबाजी के लिए कई सारे विकल्प मौजूद हैं। एक छोर पर रोहित शर्मा का नाम तो फिक्स है लेकिन दूसरे छोर पर टीम के पास केएल राहुल, इशान किशन, शिखर धवन जैसे बल्लेबाजों के नाम हैं। वहीं हाल ही में एक मुकाबले में ऋषभ पंत से भी ओपन कराया गया था।

केएल राहुल और रोहित शर्मा करें आईसीसी इवेंट्स में ओपन - पार्थिव पटेल

क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान पार्थिव पटेल ने भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,

केएल राहुल मेरे हिसाब से लॉन्ग-टर्म ओपनिंग ऑप्शन हैं। जब वो टीम में वापसी करेंगे तो मेरे हिसाब से रोहित शर्मा के साथ मिलकर पारी की शुरूआत करेंगे। व्यक्तिगत तौर पर मेरा मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप में वो रोहित शर्मा के साथ ओपन करेंगे। इशान किशन की अगर बात करें तो वो एक बुरा विकल्प नहीं हैं, खासकर वो जब अपनी लय में हों। जब वो अच्छी लय में होते हैं तो फिर रोहित शर्मा को अपना समय लेने का मौका मिल जाता है। हालांकि मुझे लगता है कि केएल राहुल और रोहित शर्मा ही वर्ल्ड कप में ओपन करेंगे।

वहीं पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का भी मानना है कि केएल राहुल और रोहित शर्मा की जोड़ी ही ओपनिंग के लिए परफेक्ट है। उनके मुताबिक टीम के पास भले ही कितने ऑप्शन क्यों ना हों लेकिन ये जोड़ी सबसे बेहतरीन है।

Quick Links