हर्षल पटेल की इंजरी को लेकर पार्थिव पटेल ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
England v India - 3rd Vitality IT20
England v India - 3rd Vitality IT20

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) की इंजरी को लेकर पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। पार्थिव के मुताबिक जिस तरह की चोट हर्षल को लगी है उससे उबरने में काफी टाइम लगता है और वो लंबे वक्त के लिए बाहर हो सकते हैं।

हर्षल पटेल को साइड स्ट्रेन की शिकायत हुई है और इसी वजह से वो वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के बचे हुए मुकाबलों से बाहर हो गए। वहीं कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि वो एशिया कप से भी बाहर हो सकते हैं। साइड स्ट्रेन ने उन्हें अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप से बाहर होने के जोखिम में डाल दिया है क्योंकि चोट के लिए चार से छह हफ्ते के रेस्ट की जरूरत होती है। उनको यूएस से आने के बाद बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिकवरी और रिहैब से गुजरना होगा। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अब तक कुल 17 टी20 मुकाबले खेले हैं।

साइड स्ट्रेन से ठीक होने में समय लगता है - पार्थिव पटेल

क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान पार्थिव पटेल ने हर्षल पटेल की इंजरी को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा 'तेज गेंदबाजों के लिए साइड स्ट्रेन काफी ट्रिकी होता है। इसमें काफी समय लगता है। मैंने काफी सारे तेज गेंदबाजों से ये सुना है कि साइड स्ट्रेन की शिकायत अगर किसी को है तो फिर उससे ठीक होने के लिए समय लगेगा।'

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया के लिए हर्षल पटेल तीन टी20 मैचों से बाहर थे लेकिन अब वह पूरी तरह बाहर हो गए हैं। हर्षल पटेल डेथ ओवरों के बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं और उनके बाहर होने से टीम इंडिया को बड़ा झटका लग सकता है। हालांकि टीम के पास कई सारे विकल्प मौजूद हैं।

Quick Links