एम एस धोनी (MS Dhoni) के आईपीएल (IPL) से संन्यास की चर्चा पिछले कुछ सीजन से लगातार हो रही है। हालांकि हर बार एम एस धोनी ने अपने फैसले से सबको चौंकाया है। अब एक बार फिर नए सीजन से पहले उनके रिटायरमेंट को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं। इसको लेकर मुंबई इंडियंस के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये केवल एम एस धोनी ही बता सकते हैं कि वो कब आईपीएल में अपना आखिरी मैच खेलेंगे।
एम एस धोनी आईपीएल के पहले सीजन से ही चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं और टीम को पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी जिता चुके हैं। उनकी अगुवाई में टीम ने लगातार बेहतर किया है। धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछला सीजन खेला था और टीम को चैंपियन भी बनाया था। अब एक बार फिर वो नए सीजन में खेलने के लिए तैयार हैं। धोनी ने अभी तक संन्यास नहीं लिया है और उन्होंने पिछले सीजन कहा था कि वो चेन्नई के फैंस के सामने अपना आखिरी मुकाबला खेलना चाहेंगे। इसी वजह से इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल 2024 एम एस धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है।
एम एस धोनी को लेकर हर सीजन यही बात होती है - पार्थिव पटेल
पार्थिव पटेल के मुताबिक हर एक सीजन के दौरान एम एस धोनी के संन्यास को लेकर चर्चा होती है लेकिन इस बारे में केवल वही बता सकते हैं। पार्थिव पटेल ने जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान कहा,
एम एस धोनी हर 10 महीने में एक बार खेलते हैं और हर बार हम इस दो महीने यही बात करते हैं कि ये धोनी का आखिरी सीजन है। ये एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब केवल एम एस धोनी ही दे सकते हैं।
पार्थिव पटेल के मुताबिक इस आईपीएल सीजन भी एम एस धोनी के बैटिंग की काफी बड़ी परीक्षा होगी।