भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज़ के तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋद्धिमान साहा जांघ में खिंचाव की वजह से तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टीम में पार्थिव पटेल को चुना गया है।
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच में मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 26 नवंबर से खेला जाएगा। भारतीय टीम विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज़ में 1-0 की बढत बना चुकी है। जबकि 5 टेस्ट मैचों की सीरीज़ का पहला मैच ड्रॉ हो गया था। बाकी बचे 3 मैच मोहली, मुंबई और चेन्नई में खेले जाएंगे। 31 साल के पार्थिव पटेल की टेस्ट टीम में वापसी 8 साल बाद हो रही है। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ 2008 में खेला था। आखिरी बार पार्थिव पटेल साल 2012 में टीम इंडिया की जर्सी में नजर आए थे। 2012 में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी मैच खेला था। पार्थिव पटेल, ऋद्धिमान साहा की गैरमौजूदगी में मिले मौके को भुनाना चाहेंगे। पार्थिव पटेल ने अपने करियर में 20 टेस्ट मैच, 38 वनडे और 2 टी-20 मैच खेले हैं। पटेल ने 14 साल पहले 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डैब्यू किया था। धोनी का टीम का मेन विकेटकीपर बनने के बाद उन्हें ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला। बीसीसीआई ने मंगलवार को बाकी बचे 3 टेस्ट मैचों का एलान किया था।NEWS ALERT - @parthiv9 replaces injured @Wriddhipops for the Mohali Test @Paytm #INDvENG pic.twitter.com/vnhe5q1ZtU
— BCCI (@BCCI) November 23, 2016
Published 23 Nov 2016, 10:03 IST