भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ पार्थिव पटेल ने टीम इंडिया में अपनी वापसी को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पार्थिव के अनुसार वो भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी करने को बेताब हैं और किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने को भी तैयार हैं। साथ ही उन्होंने आगामी विश्वकप में खेलने की भी इच्छा जताई है। बकौल, पार्थिव पटेल, "मैं टीम में वापसी करके के लिए बेताब हूं। वापसी के बाद मैं किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर सकता हूं, लेकिन ये टीम प्रबंधन के ऊपर है कि वो मुझसे किस क्रम पर बल्लेबाजी कराएं। मैं अपने अनुभव को युवा टीम के साथ साझा करना चाहता हूं।" इसके अलावा उन्होंने 2019 में इंग्लैंड में आयोजित होने वाले आईसीसी विश्वकप में भारतीय टीम की तरफ से खेलने की भी इच्छा जताई है। उन्होंने कहा, "अगर मुझे आगामी विश्वकप में टीम इंडिया का हिस्सा बनने का मौका मिला, तो ये मेरे लिए अच्छी बात होगी।" दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने राष्ट्रीय टीम में अपनी वापसी का भरोसा जताया है। वापसी के बाद पार्थिव पटेल टीम प्रबंधन के साथ परिस्थितियों के अनुसार ढलना चाहते हैं। पार्थिव पटेल ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच नवम्बर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। उस दौरान उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अंग्रेजों के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था। पार्थिव पटेल को टीम इंडिया के नियमित विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के चोटिल होने के बाद टेस्ट टीम में चुना गया था। साहा के फिट होकर टीम में वापस लौटने के बाद पार्थिव को बाहर कर दिया गया। इसके बाद से पार्थिव को टेस्ट टीम में वापस नहीं चुना गया है। फिलहाल विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंकाई दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है। मेहमानों ने पहले टेस्ट में श्रीलंका को 304 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बनाली है। अब पार्थिव पटेल की टीम में वापसी हो पाती है या नहीं, यह देखना काफी दिलचस्प होगा।