जम्मू-कश्मीर के क्रिकेटर परवेज रसूल (Parvez Rasool) ने चोरी का आरोप लगने के बाद बीसीसीआई (BCCI) से मदद की गुहार लगाई है। परवेज रसूल से पिच रोलर लौटाने के लिए कहा गया है नहीं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। रसूल ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों को नकार दिया है और बीसीसीआई से मामले में दखल देने की मांग की है।
जेकेसीए ने इस मामले में परवेज रसूल को नोटिस भेजा है और पिच रोलर लौटाने की मांग की है। उन्होंने कहा,
आपके पास जेकेसीए की मशीन है। इससे पहले हम आपके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई करें या पुलिस को बुलाएं आपको आदेश दिया जाता है कि आपसी रिलेशनशिप को खराब ना करते हुए एक हफ्ते के अंदर सामान लौटा दें। अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर जेकेसीए आपके खिलाफ कड़ा एक्शन लेगी।
परवेज रसूल के मुताबिक वो खुद अपने पैसे से क्रिकेट डेवलपमेंट का काम कर रहे हैं
परवेज रसूल ने अपने ऊपर लगाए गए इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा है कि वो मैदान के खर्चे अपने पैसे पर उठा रहे हैं और कंस्ट्रक्शन के लिए भी अपना योगदान दिया था। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में उन्होंने कहा,
मुझे लगता है कि अब बीसीसीआई को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए। आप मेरा काम देखिए। मैं कश्मीर में क्रिकेट को प्रमोट करने में लगा हुआ हूं। मैंने अपने खर्चे से इस ग्राउंड को बनवाया और रोज का खर्चा भी मैं ही उठाता हूं। मैं कोई पैसे नहीं लेता हूं और खिलाड़ियों की मदद करता हूं। रोलर कोई टेनिस बॉल नहीं है जिसे मैं अपनी जेब में छुपा लूंगा। ये ग्राउंड के लिए है और क्रिकेट के डेवलपमेंट के लिए है। मुझे नहीं पता कि ये चीजें क्यों हो रही हैं। मुझे दूसरा नोटिस मिला जिसमें कहा गया कि हम आपको 5 जुलाई को नोटिस भेज चुके हैं।
परवेज रसूल के मुताबिक उन्हें 5 जुलाई को कोई भी नोटिस नहीं मिला जबकि अधिकारी उन्हें ई-मेल करने का दावा कर कर रहे हैं।
आपको बता दें कि परवेज रसूल भारतीय टीम की तरफ से एक वनडे और एक टी20 मुकाबला खेल चुके हैं। वो जम्मू-कश्मीर क्रिकेट का एक जाना-माना नाम हैं।