इंग्लैंड के खिलाफ कानपुर में गुरुवार को भारतीय टीम का हिस्सा बनने वाले ऑफ स्पिनर परवेज़ रसूल के लिए गर्व करने वाला पल रहा। उन्हें तीन वर्षों बाद टीम में आने का मौका मिला। उन्होंने इस स्तर तक पहुँचने में काफी मेहनत की है। मैच से पहले राष्ट्रगान में उनका व्यवहार कुछ अनैतिक होने के बाद उन्हें लोगों ने सोशल मीडिया पर आड़े हाथों लिया। #parvezrasool chewing gum when national anthem ws played@TarekFatah @AskAnshul @AsYouNotWish @rishibagree @mahesh10816 @Jaishankar_Sing pic.twitter.com/t1wwvEFjS0 — Swapnil Kumar (@raju2k84) January 26, 2017 वीडियो अनिर्णीत है लेकिन फैंस ट्विटर पर पहले ही उन्हें दोषी ठहराते हुए फैसला सुना चुके हैं। हालांकि परवेज़ रसूल ने जान-बूझकर ऐसा नहीं किया इसलिए कानूनी रूप से कोई सजा भी नहीं हो सकती। लेकिन प्रशंसक यह मानने को कतई तैयार नहीं है। रसूल राष्ट्रगान के समय अपने मुंह में लगातार च्युइंग गम चबा रहे थे और वे कैमरे में नजर आ गए। बता दें कि गुरुवार को मैच के दिन की भारतीय राष्ट्रीय पर्व गणतन्त्र दिवस भी था, ऐसे में फैंस का गुस्सा भी दोहरा हो गया। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रगान को लोगों में लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से फिल्म थिएटरों में भी फिल्म शुरू होने से पहले अनिवार्य कर दिया है। 27 वर्षीय रसूल की इस हरकत को लोगों ने उन्हें जम्मू कश्मीर से होने से भी जोड़ दिया। इस राज्य में समय-समय पर कुछ अलगाववादी ताकतों ने राष्ट्रीय प्रतीकों का अपमान किया है। Dear @imVkohli@msdhoni - pls drop #parvezrasool from Team India. Players who refuse to honour our anthem do not deserve to represent India. — Sandeep Jaganath (@sandyjune1988) January 26, 2017 During national anthem, Kashmir cricket player #ParvezRasool was chewing bubble gum, He don't deserve to play for India #Shame — Arvind Kush?? (@iamak20) January 26, 2017 Real deserving was sidelined to appease Kashmiri Muslim... Does #parvezrasool really deserve to be in National team? — Lilly Mary Pinto (@LillyMaryPinto) January 27, 2017