परविंदर अवाना ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान किया

परविंदर अवाना ने 31 साल की उम्र में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। अवाना ने इस बात की जानकारी ट्वीट करके दी। घरेलूू टूर्नामेंट में दिल्ली के लिए खेलने वाले अवाना ने साल 2012 में भारत के लिए दो टी20 मुकाबले भी खेले हैं। इसके अलावा अवाना आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए भी खेल चुके हैं। अवाना ने ट्वीट करते हुए लिखा, "एक समय आता है, जब अच्छी चीजों का अंत होना होता है। इस सफर में मेरा साथ देने के लिए मैं हर एक शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।" अवाना ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले दो टी20 मुकाबलों में 11.83 की इकोनमी रेट से रन दिए और इस बीच उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला। इसके बाद उन्हें कभी भी भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका नहीं मिला। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अवाना ने दिल्ली के लिए खेलते हुए 62 मुकाबलों में 29.23 की औसत से 191 विकेट लिए। लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 44 मुकाबलों में 26.46 की औसत से 63 विकेट हासिल किए हैं। आईपीएल में अवाना 2012 से लेकर 2014 तक किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा रहे, जहां उन्होंने 33 मुकाबलों में 26.38 की औसत से 39 विकेट हासिल किए। हालांकि साल 2014 के बाद किसी भी टीम ने उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा और वो दोबारा आईपीएल का हिस्सा नहीं बन पाए। अवाना ने इसके अलावा दिल्ली टीम के अपने साथी खिलाड़ी गौतम गंभीर, वीरेंदर सहवाग, आकाश चोपड़ा, आशीष नेहरा का भी साथ देने के लिए शुक्रिया अदा किया। अवाना ने घरेलू क्रिकेट में अपना आखिरी मुकाबला साल 2016 में खेला था। कुछ दिन पहले पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने भी क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान किया था।

Edited by Staff Editor