भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ परविंदर अवाना पर शुक्रवार की रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया, जिसके बाद घटना को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना ग्रेटर नोएडा की है। बताया जा रहा है कि क्रिकेटर पर हमला करने वालों की संख्य 5 थी। परविंदर अवाना पर हमला क्यों किया गया और किसने किया, फिलहाल इस बात की कोई भी जानकारी नहीं मिली है। आईपीएल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के सदस्य परविंदर अवाना ग्रेटर नोएडा में अपने किसी आधिकारिक काम से आए थे। सूत्रों के मुताबिक बदमाश एक बर्फ फैक्ट्री में लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे थे, वहीँ उन्होंने समझा कि परविंदर अवाना उनका पीछा कर रहे हैं। जिसके बाद बदमाशों ने परविंदर अवाना पर जानलेवा हमला कर दिया।
इससे पहले दोनों पक्षों के बीच जमकर कहासुनी हुई, इसके बाद फिर गाली-गलौच, जिसके तुरंत बाद बदमाशों ने परविंदर अवाना के साथ हाथापाई भी शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। यह पहला मामला नहीं है, जब परविंदर अवाना के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इससे पहले 2014 में भी उनके साथ ऐसा ही मामला घटित हुआ था, जब नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था, जबकि अवाना ने पुलिस को बताया था कि वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं।इसके बावजूद भी पुलिसकर्मियों ने उनके साथ अभद्रता की थी, लेकिन पुलिस प्रशासन ने अपना सख्त रुख अपनाते हुए इस मामले की जांच के बाद एक दरोगा को निलंबित कर दिया था। यह घटना नोएडा सेक्टर-18 की थी। परविंदर अवाना 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीमित ओवरों की सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा रहे रह चुके हैं। इसके अलावा वो इंडियन प्रीमियर लीग की टीम KXIP की तरफ से भी खेलते हैं।