पाकिस्तान में क्रिकेट एक धर्म के समान है: पॉल कॉलिंगवुड

Rahul

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पॉल कॉलिंगवुड ने यह विश्वास जताया है कि पाकिस्तान में पिछले 8 सालों से जो क्रिकेट का जोश और जूनून खत्म हो गया था, वह इंडिपेंडेंस कप के जरिए वापस आएगा और साथ ही वह पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा क्रिकेट खेल दर्शकों को मनोरंजित करना चाहेंगे। पहले मैच के बाद हुई प्रेस कॉफ्रेंस में पॉल कॉलिंगवुड ने अपने आप को एक बच्चे के समान बताते हुए कहा कि मुझे इस सीरीज में क्रिसमस के दौरान जिस प्रकार एक छोटा बच्चा खुश रहता है वैसा अनुभव हो रहा है। मैं 41 साल का हूँ और मैं दोबारा से अन्तर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेल पा रहा हूँ। यह मेरे लिए बहुत उत्साहित और गर्व करने वाली बात है। पाकिस्तान में अपने पिछले दौरों को याद करते हुए कॉलिंगवुड ने आगे कहा कि जब मैं आखिरी बार यहाँ आया था, तो मुझे समझ आ गया था कि पाकिस्तान में क्रिकेट एक धर्म के समान है। मैदान में अपनी घरेलू टीम के प्रति जूनून और माहौल को देख कर यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि क्रिकेट यहाँ के लोगो के लिए बहुत जरुरी है। मैंने यह अनुभव 2005 में कराची में किया था और अब इस सीरीज के दौरान कर रहा हूँ। मैं आशा करता हूँ कि यह एक शानदार सीरीज होगी और हम विश्व एकादश की तरफ से इस सीरीज को जीत पाएंगे। आगामी मैचों में मैं भी खेलता हुआ नजर आऊंगा। गौरतलब है कि 2010 में इंग्लैंड ने पॉल कॉलिंगवुड की कप्तानी में ही वर्ल्ड टी20 का खिताब जीता था। पाकिस्तान और विश्व एकादश के बीच चल रही 3 मैचों की टी20 अन्तर्राष्ट्रीय सीरीज में पाकिस्तान ने पहले मैच में विश्व एकादश को 20 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज के अगले दो मुकाबले आज और 15 सितंबर को खेले जायेंगे। पाकिस्तान में लम्बे समय के बाद अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो रही है और यह सभी मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे हैं।