ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ दुर्व्यवहार के चलते 2 टेस्ट मैचों का प्रतिबन्ध झेलने वाले कगिसो रबाडा वाले मामले पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्पिनर पॉल हैरिस ने बयान दिया है। उन्होंने कगिसो का बचाव करते हुए इस मसले पर भारतीय कप्तान विराट कोहली को घसीटा है और आईसीसी पर कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। हाल ही में भारतीय टीम के दक्षिण अफ़्रीकी दौरे का जिक्र करते हुए पॉल हैरिस ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मैदान पर एक जोकर की तरह बर्ताव किया लेकिन आईसीसी ने उन पर कोई कार्रवाई नहीं की। हैरिस ने यह भी कहा कि आईसीसी सिर्फ रबाडा और दक्षिण अफ़्रीकी टीम पर ही कोई कार्रवाई कर सकती है। उल्लेखनीय है कि रबाडा मैच के दौरान स्मिथ से टकराए थे। इसके बाद उन्हें मामले पर आईसीसी के लेवल 2 का दोषी पाया गया था। रबाडा पर दो मैच का प्रतिबन्ध लगा दिया गया है और उन्होंने इसके खिलाफ अपील भी की है। भारतीय टीम के दौरे पर विराट कोहली ने नम गेंद की शिकायत बार-बार अम्पायरों से करने के अलावा उसे कई बार गुस्से में मैदान पर पटका था। इसके बाद कोहली को एक डीमेरिट पॉइंट के साथ 25 फीसदी मैच फीस का जुर्माना भरना पड़ा था। रबाडा के मामले में 50 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाने के अलावा तीन डीमेरिट पॉइंट दिए गए हैं। रबाडा ने अपने निलंबन के खिलाफ अपील करते हुए इसे मानने से इंकार कर दिया है। आईसीसी की अगली सुनवाई में क्या निकलकर सामने आता है, यह देखने वाली बात होगी। रबाडा ने दूसरे टेस्ट में कंगारू टीम की पहली पारी के दौरान स्टीव स्मिथ के साथ अपने कंधे से मारने की कोशिश की थी। इसी बात पर आईसीसी ने कड़ा रुख अपनाते हुए उनके डीमेरिट पॉइंट्स में इजाफा करते हुए 2 मैचों के निलंबन का फैसला सुनाया है।