पॉल स्टिरलिंग ने अपनी ऑल टाइम XI में वीरेंदर सहवाग और सचिन तेंदुलकर को चुना

आयरलैंड के ऑलराउंडर पॉल स्टिरलिंग ने अपनी ड्रीम टीम का ऐलान किया है, जिसमें उन्होंने दो दिग्गज भारतीय क्रिकेटरों सचिन तेंदुलकर और वीरेंदर सहवाग को शामिल किया है। 26 वर्षीय आयरिश क्रिकेटर ने सितारों से सजी अपनी टीम का कप्तान रिकी पोंटिंग को बनाया है। पॉल स्टिरलिंग की ऑल टाइम इलेवन इस प्रकार है : मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया), वीरेंदर सहवाग (भारत), रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) (कप्तान), सचिन तेंदुलकर (भारत), डेमियन मार्टिन (ऑस्ट्रेलिया), एबी डीविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका), एंड्रू फ्लिंटॉफ (इंग्लैंड), शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका), मिचेल जॉनसन (ऑस्ट्रेलिया) और ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया)। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर ड्रीम टीम चुनने का सिलसिला जारी है और अब पूर्व व वर्तमान खिलाड़ियों द्वारा चुनी गई टीम की इस लिस्ट में पॉल स्टिरलिंग भी शामिल हो गए हैं। ड्रीम टीम चुनने की शर्त यह है कि आप जिनके साथ, या खिलाफ और या फिर आपको जिससे प्रेरणा मिली हो, उन्ही क्रिकेटरों का चयन करना है। स्टिरलिंग के टीम चयन का वीडियो स्टेडियम के आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर भी उपलब्ध है। स्टिरलिंग ने मैथ्यू हेडन के साथ सहवाग को ओपनिंग के लिए चुना है। इसमें कोई शक नहीं कि गेंदबाज इन बल्लेबाजों का सामना करने से घबराएंगे जरुर। मध्यक्रम की जिम्मेदारी पोंटिंग, तेंदुलकर और मार्टिन पर होगी। पूर्व कंगारू कप्तान को किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने में महारत हासिल है। चौथे क्रम पर क्रिकेट के भगवान सचिन बल्लेबाजी करने उतरेंगे। एबी डीविलियर्स को स्टिरलिंग की टीम में दोहरी भूमिका अदा करना होगी। उन्हें प्रमुख बल्लेबाजी के अलावा विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी संभालना पड़ेगी। इंग्लैंड के एंड्रू फ्लिंटॉफ ने ऑलराउंडर की प्रमुख जगह अपने पास रखी है। नई गेंद की जिम्मेदारी, ग्लेन मैक्ग्रा और मिचेल जॉनसन के कंधों पर होगी जबकि स्पिन विभाग कीजिम्मेदारी शेन वॉर्न और मुरलीधरन के कंधों पर दी गई है। इसे कहने में कोई अचरज नहीं होगा कि आयरिश ऑलराउंडर ने आक्रामक खिलाड़ियों की टीम चुनी है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications