टी20 मुकाबलों की वजह से टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएगा ये दिग्गज सलामी बल्लेबाज

England v  Ireland - ICC Men
England v Ireland - ICC Men's T20 World Cup

आयरलैंड (Ireland Cricket Team) के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) ने टी20 ब्लास्ट (T20 Blast) के लिए एक शॉर्ट-टर्म करार किया है। टूर्नामेंट के शुरूआती कुछ मैचों के लिए उन्हें ग्लेन मैक्सवेल की जगह वारविकशायर टीम में शामिल किया गया है। इसी वजह से अब पॉल स्टर्लिंग इंग्लैंड के खिलाफ 1 जून से लॉर्ड्स में होने वाले एकमात्र टेस्ट मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे।

डील के मुताबिक पॉल स्टर्लिंग टी20 ब्लास्ट के शुरूआती चरण के मैचों में ग्लेन मैक्सवेल के कवर के तौर पर खेलेंगे। मैक्सवेल उस वक्त आईपीएल में आरसीबी के लिए खेल रहे होंगे और इसी वजह से स्टर्लिंग को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में जगह मिली है।

इसका मतलब ये हुआ कि अब पॉल स्टर्लिंग आयरलैंड के लिए इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। इससे पहले बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैचों के लिए भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिली थी। क्रिकेट आयरलैंड के हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर रिचर्ड होल्ड्सवर्थ ने कहा,

हम काफी खुश हैं कि पॉल स्टर्लिंग बीयर्स की टीम में जा रहे हैं। यूरोपियन टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर से पहले उन्हें क्वालिटी टी20 क्रिकेट खेलने का मौका मिलेगा। बीयर्स का सेट अप काफी शानदार है और क्रिकेट आयरलैंड के साथ उन्होंने काफी अच्छा काम किया है। हम पॉल को अपनी शुभकामनाएं देते हैं और उनके पिछले अनुभव को देखते हुए कहा जा सकता है कि वो अपना टाइम पूरी तरह से इंज्वॉय करेंगे।

पॉल स्टर्लिंग ने पिछले साल किया था जबरदस्त प्रदर्शन

आपको बता दें कि पॉल स्टर्लिंग ने 2022 में भी वारविकशायर के स्वामित्व वाली बीयर्स टीम की तरफ से खेला था। उन्होंने एजबेस्टन में अपने डेब्यू में सिर्फ 51 गेंद पर 9 चौके और 10 छक्के की मदद से 119 रन बनाए थे। नॉर्थैम्प्टनशायर के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 46 गेंद पर शतक लगाकर नया रिकॉर्ड बना दिया था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications