ढाका प्रीमियर लीग में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है और आज इसमें एक नया नाम और शामिल हुआ है। दिल्ली डेयरडेविल्स के पवन नेगी ने लेजेंड्स ऑफ़ रुपगंज के लिए अपना पहला लिस्ट ए शतक लगाया। आईपीएल के खराब सीजन के बाद नेगी ने यहाँ फॉर्म में बेहतरीन तरीके से वापसी की। इतना ही नही अपनी 89 गेंदों पर 124 रन की पारी में उन्होंने टीम को आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर जीत भी दिलवाई। विक्टोरिया स्पोर्टिंग क्लब के खिलाफ रूपगंज के बाकी बल्लेबाज आज नही चल सके और पवन नेगी ने अकेले दम पर टीम को जीत दिलाई। नेगी ने 77 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और उनकी पारी की बदौलत रूपगंज ने 7 गेंद रहते हुए विक्टोरिया क्लब को 2 विकेट से हरा दिया। नेगी ने मैच को महेंद्र सिंह धोनी स्टाइल में छक्का लगाकर समाप्त किया। दिल्ली के लिए ख़राब आईपीएल सीजन के बाद नेगी ने कहा था कि उन्हें चेन्नई की टीम में धोनी काफी प्रोत्साहित करते थे जिसकी कमी उन्हें खलती है। जब नेगी बल्लेबाजी करने आये तो उनकी टीम 20 ओवरों में 78 रनों पर चार विकेट गँवा चुकी थी। लेकिन वहां से उन्होंने 13 चौके और चार छक्के लगाकर टीम की नैया पार लगा दी। गेंदबाजी में भी नेगी ने दो विकेट लिए थे और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। उन्होंने अपने पहले मैच में भी 28 रन बनाये थे और दो विकेट लिया था। नेगी का इससे पहले लिस्ट ए में सबसे बड़ा स्कोर 58 था जो उन्होंने दिल्ली की तरफ से खेलते हुए लगाया था। नेगी को एशिया कप और वर्ल्ड टी20 के लिए भारतीय टीम में भी शामिल किया गया था और उन्होंने यूएई के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू भी किया था। उसके बाद उन्हें आईपीएल की नीलामी में काफी महंगी कीमत में ख़रीदा गया था लेकिन आईपीएल 9 में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए वो उतना बढ़िया प्रदर्शन नही कर सके और उन्हें भारतीय टीम के ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए टीम में नही चुना गया। अब देखना है कि क्या इस प्रदर्शन के बाद उनकी फिर से टीम में वापसी होती है या नही?