Dhaka T20 में Prime Bank Cricket Club (PBCC) का सामना Abahani Limited (AL) के खिलाफ है। यह मैच शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मीरपुर में खेला जाएगा।
Prime Doleshwar Sporting Club ने अपने पिछले मुकाबले में Prime Bank Cricket Club को 5 विकेट से हराया था। वहीं, दूसरी तरफ़ Sheikh Jamal Dhanmondi Club ने अपने पिछले मुकाबले में Abahani Limited को 6 विकेट से हराया था।
Prime Bank Cricket Club और Abahani Limited अपना पिछला मैच हारने के बावजूद वह अगले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन कर जीत हासिल करने का प्रयास करेंगे।
PBCC vs AL के लिए दोनों टीमों की संभावित XI
Prime Bank Cricket Club (PBCC)
रुबेल मिया, अनामुल हक, रोनी तालुकदार, मोहम्मद मिथुन, रकीबुल हसन, आलोक कपाली, नाहिदुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, शरीफुल इस्लाम, नईम हसन, नजमुल इस्लाम
Abahani Limited (AL)
मुनीम शहरियार, नजमुल हुसैन शंटो, लिटन दास, अफीफ हुसैन, मोसद्देक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, तैजुल इस्लाम, अराफात सनी, शाहिदुल इस्लाम, मेहदी हसन राणा, नईम शेख
मैच डिटेल
मैच - Prime Bank Cricket Club vs Abahani Limited
तारीख - 26 जून 2021, 1:30 PM IST
स्थान - शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मीरपुर
पिच रिपोर्ट
इस पिच पर गेंदबाजों को काफ़ी सफलता प्राप्त हो सकती है। बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने सबसे ज्यादा मैच जीते है। टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैस्ला लेना सही रहेगा।
Dhaka T20 Dream11 Fantasy Suggestions (PBCC vs AL)
Fantasy Suggestion #1: रोनी तालुकदार, मोहम्मद मिथुन, लिटन दास, नईम शेख, नजमुल हुसैन शंटो, नाहिदुल इस्लाम, मोसद्देक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मुस्तफिजुर रहमान, शरीफुल इस्लाम, मेहदी हसन राणा
कप्तान: लिटन दास, उप-कप्तान: नाहिदुल इस्लाम
Fantasy Suggestion #2: रोनी तालुकदार, लिटन दास, मुनीम शहरियार, नजमुल हुसैन शंटो, नाहिदुल इस्लाम, मोसद्देक हुसैन, आलोक कपाली, मोहम्मद सैफुद्दीन, मुस्तफिजुर रहमान, शरीफुल इस्लाम, अराफात सनी
कप्तान: मोहम्मद सैफुद्दीन, उप-कप्तान: आलोक कपाली
Dream11 Fantasy Prediction से संबंधित आर्टिकल के लिए यहाँ क्लिक करें