Dhaka T20 में Prime Bank Cricket Club (PBCC) का सामना Partex Sporting Club (PAR) के खिलाफ है। यह मैच BKSP-3, संवर में खेला जाएगा।
Mohammedan Sporting Club ने अपने पिछले मुकाबले में Prime Bank Cricket Club को 27 रनों से हराया था। वहीं, दूसरी तरफ़ Old DOHS Sports Club ने अपने पिछले मैच में Partex Sporting Club को 10 विकेट से हराया था।
Prime Bank Cricket Club और Partex Sporting Club अपना पिछला मैच हारे हैं और अपने अगले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन कर, जीत हासिल करने का प्रयास करेंगे।
(Dhaka T20) PBCC vs PAR के लिए दोनों टीमों की संभावित XI
Prime Bank Cricket Club (PBCC)
तमीम इकबाल, अनामुल हक, रोनी तालुकदार, मोहम्मद मिथुन, रकीबुल हसन, आलोक कपाली, नाहिदुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, शरीफुल इस्लाम, नईम हसन, नजमुल इस्लाम
Partex Sporting Club (PAR)
मेहराब हुसैन जूनियर, अब्बास मूसा, तसामुल हक, शफीउल हयात, धीमान घोष, मोइन खान, नजमुल हुसैन मिलन, शाहबाज चौहान, जैनुल इस्लाम, मोहम्मद निहादुज्जमां, इमरान अली
मैच डिटेल
मैच - Prime Bank Cricket Club vs Partex Sporting Club
तारीख - 7 जून 2021, 1:00 PM IST
स्थान - BKSP-3, संवर
पिच रिपोर्ट
पिछले कुछ मैच में, यह विकेट गेंदबाजों के लिए काफी कारगर साबित हुई है। हालांकि बल्लेबाजें को भी मदद मिल रही है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला भी सही हो सकता है।
Dhaka T20 Dream11 Fantasy Suggestions (PBCC vs PAR)
Fantasy Suggestion #1: धीमान घोष, तमीम इकबाल, रोनी तालुकदार, अब्बास मूसा, मेहराब हुसैन जूनियर, तसामुल हक, नाहिदुल इस्लाम, आलोक कपाली, मुस्तफिजुर रहमान, नईम हसन, जैनुल इस्लाम
कप्तान: तमीम इकबाल, उप-कप्तान: तसामुल हक
Fantasy Suggestion #2: अनामुल हक, तमीम इकबाल, रोनी तालुकदार, अब्बास मूसा, तसामुल हक, नाहिदुल इस्लाम, नजमुल हुसैन मिलन, मोहम्मद निहादुज्जमां, मुस्तफिजुर रहमान, शरीफुल इस्लाम, शाहबाज चौहान
कप्तान: मुस्तफिजुर रहमान, उप-कप्तान: अनामुल हक
Dream11 Fantasy Prediction से संबंधित आर्टिकल के लिए यहाँ क्लिक करें