Glenn Maxwell grabs unbelievable catch: क्रिकेट गलियारों में साल 2025 के दस्तक देते ही इसकी शुरुआत एक हैरतअंगेज कैच के साथ हुई है। इस नए साल के पहले ही दिन ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर एक स्टार क्रिकेटर ने हैरतअंगेज कैच पकड़कर हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस कैच का वीडियो वायरल हो गया है।
जी हां... इस साल के पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 लीग बिग बैश लीग के इस मौजूदा सत्र में एक कमाल का कैच पकड़ा गया है। ये कैच किसी और ने नहीं बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी खतरनाक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले ग्लेन मैक्सवेल ने पकड़ा है और अपने इस अद्भुत कैच से हर किसी को हैरान कर दिया।
बिग बैश लीग में ग्लेन मैक्सवेल ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच
बिग बैश लीग के 14वें एडिशन में बुधवार को ब्रिस्बेन में ब्रिस्बेन हीट और मेलबर्न स्टार्स के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मैच में मेलबर्न स्टार्स की तरफ से खेलने वाले बिग-शो ग्लेन मैक्सवेल ने कमाल का कैच लिया है। उनके बाउंड्री लाइन पर पकड़े इस कैच ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है।
दरअसल, ब्रिस्बेन हीट की टीम बल्लेबाजी कर रही थी। जहां उनकी टीम ने 16 ओवर में 5 विकेट पर 106 रन बना लिए थे। 7वें नंबर के खिलाड़ी विल प्रेस्टविज अपने साथी बल्लेबाज मैक्स ब्रायंट का अच्छा साथ निभा रहे थे। तभी पारी का 17वां ओवर लेकर डैन लॉरेंस आए। उनकी पहली ही गेंद को विल प्रेस्टविज ने सामने की तरफ हवाई शॉट खेला। लग रहा था कि छक्का होने वाला है लेकिन वहां खड़े ग्लेन मैक्सवेल ने हवा में लंबी छलांग लगाते हुए गेंद को एक हाथ से पकड़कर बाहर की तरफ उछाल दिया। जिसके बाद उन्होंने आसानी से उसे कैच में बदल दिया। इस कैच को देखकर बल्लेबाज दंग रह गया, वहीं दर्शकों को भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ। मैक्सवेल ने इस कमाल के कैच से खास सुर्खियां बटोरी।
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल वैसे भी एक कमाल के फील्डर माने जाते हैं। जिन्होंने इंटरनेशनल से लेकर अलग-अलग लीग क्रिकेट में कई बेहतरीन कैच पकड़े हैं।