पाकिस्तान ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट्स का किया ऐलान, तीन नई खिलाड़ियों को मिली जगह 

तुबा हसन का नाम भी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में है
तुबा हसन का नाम भी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में है

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 2022-23 के सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा कर दी है, जो 1 जुलाई से प्रभावी होंगे। 21 वर्षीय लेग स्पिनर युवा तुबा हसन (Tuba Hasan) उन चुनिंदा तीन खिलाड़ियों में शुमार हैं, जिन्हें पहली बार कॉन्ट्रैक्ट मिला है। तुबा के अलावा गुल फ़िरोज़ा और सदफ शमास को भी पहली बार कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है।

21 वर्षीय तुबा ने मई में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू किया था। टी20 सीरीज में उन्होंने अपने पहले ही मैच में आठ रन देकर तीन विकेट चटकाए थे। उसके बाद अगले दो मैचों में किफायती गेंदबाजी करते हुए दो विकेट लिए थे। इस तरह उन्होंने तीन मैचों में 3.66 की इकॉनमी से पांच विकेट चटकाए थे। इसी प्रदर्शन के कारण उन्हें मई में प्लेयर ऑफ़ द मंथ भी चुना गया था।

कॉन्ट्रैक्ट मिलने पर प्रतिक्रिया देते हुए तुबा हसन ने कहा,

पहली बार प्रतिष्ठित सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिए जाने पर मैं बेहद रोमांचित और उत्साहित हूं। धीरे-धीरे मेहनत रंग लाई है, लेकिन अभी तो शुरुआत है। मेरा ध्यान मजबूत प्रदर्शन करने और अपनी टीम की सफलता में योगदान देने पर रहता है, बाकी हम इस चीज का ख्याल रखेंगे जैसा कि हमने इस मामले में देखा है।

गुलाम फातिमा, इरम जावेद और सिदरा अमीन ने अपने कॉन्ट्रैक्ट रिटेन किये हैं। इसके अलावा सभी कैटेगोरी रिटेनर को मिलने वाली धनराशि में 15% का इजाफा हुआ है।

कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर किए गए छह खिलाड़ियों में कायनात हफीज, नाहिदा खान, नजीहा अल्वी, रमीन शमीम, सबा नजीर और सैयदा अरूब शाह शामिल हैं।

आलिया रियाज और निदा दार को अब कैटेगरी ए में रखा गया है जहां वे टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ के साथ शामिल होंगी।

आइये नजर डालते हैं 2022-23 सीजन के लिए पाकिस्तान महिला खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट की अलग-अलग कैटेगरी पर:

कैटेगरी ए - आलिया रियाज, बिस्माह मारूफ और निदा दार

कैटेगरी बी - अनम अमीन, डायना बेग, फातिमा सना, नशरा संधू और ओमैमा सोहेल

कैटेगरी सी - आयशा नसीम, मुनीबा अली, जावेरिया खान, सिदरा अमीन और सिदरा नवाज

कैटेगरी डी - गुलाम फातिमा, गुल फिरोजा, इरम जावेद, कायनात इम्तियाज, सादिया इकबाल, सदफ शमास और तुबा हसन

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now