पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयार खान ने बीसीसीआई से भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं कराने को लेकर कड़ा विरोध किया है। उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज के बारे में कहा कि हम बीसीसीआई से सीरीज खेलने के लिए कोई भीख नहीं मांग रहे हैं। आपको बताते चलें कि बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 2014 में आपसी सहमति के बाद एमओयू साईन किया था। उस एमओयू के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच 2015 से 2023 के अन्तराल में 6 द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज होनी हैं। जहाँ अभी तक भारत और पाकिस्तान के बीच एक भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जा सकी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा "हम बीसीसीआई से द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए कोई भीख नहीं मांग रहे हैं, इससे पहले बीसीसीआई ने हमारे साथ आपसी सहमति के बाद एमओयू साईन किया था, जिसके अंतर्गत भारत और पाकिस्तान को 2015 से 2023 के अन्तराल में 6 द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज खेलनी थीं, लकिन अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं हो सका है" "यह हमारा अधिकार है कि एमओयू के मुताबिक हम बीसीसीआई से भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज कराने का अनुरोध करें, 2017 में कम से कम वह हमारे साथ दो द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए तो राज़ी हो जाएं, इससे पहले दोनों देशों के बीच आखिरी द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज 2007 में खेली गई थी, जब पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था, 2015 से 2023 के अन्तराल में पाकिस्तान को 4 द्विपक्षीय सीरीज की मेजबानी करनी है": शहरयार खान गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से भारत और पाकिस्तान के रिश्ते बिलकुल भी ठीक नहीं चल रहे हैं। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई से भारत-पाकिस्तान क्रिकेट सीरीज के लिए अपील की है। इन दोनों देशों के बीच आखिरी बार द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज 2012 में हुई थी। जहाँ पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारतीय दौरे पर एकदिवसीय सीरीज खेलने के लिए आई थी। लकिन उसके बाद से दोनों ही देश आईसीसी के काफी सारे टूर्नामेंट में आमने-सामने आ चुके हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी बार टेस्ट सीरीज 2007 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमले से पहले खेली गई थी।