पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के बीच वर्तमान में सब कुछ सही नहीं चल रहा है। पिछले महीने काबुल में हुए आत्मघाती बम विस्फोट के बाद एसीबी ने पीसीबी के साथ सभी खेल सम्बन्ध तोड़ लिए थे। इस हमले में पाकिस्तान का हाथ सामने आने के बाद अफगानिस्तान ने यह सख्त कदम उठाया था। इस हमले में लगभग 90 लोगों की मौत हुई थी और 463 लोग घायल हुए थे। सूत्रों के मुताबिक दोनों देशों के बीच एक टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज का आयोजन होना था, जो हाल ही में रद्द हो गई थी। इस मामले को लेकर अब पीसीबी ने एसीबी से माफ़ी की मांग की है। पीसीबी के अध्यक्ष शहरयार खान ने सख्त रुख अपनाते हुए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड से क्षमायाचना पेश करने को कहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि हम अफगानिस्तान के साथ, तब तक कोई मैच नहीं खेलेंगे, जब तक वो पीसीबी से सार्वजनिक रूप से मांगी ना मांगे। शहरयार खान के अनुसार, "अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड को पीसीबी से माफ़ी मांगनी होगी। इसके बाद ही हम अफगानिस्तान के साथ कोई मैच खेलंगे। एसीबी को हमारे साथ फिर से अच्छे संबंध बनाने के लिए क्षमायाचना पेश करनी होगी।" इसके बाद एसीबी के अध्यक्ष आतिफ मशाल ने पीसीबी पर पलटवार करते हुए कहा, "हम पीसीबी के साथ खेल के संबंधों को आगे बढ़ाना नहीं चाहते। हम उनके साथ कोई भी मैच नहीं खेलना चाहते हैं। एसीबी उनके साथ कोई सुलह करना नहीं चाहता।" गौरतलब है कि पिछले कुछ समय में अफगानिस्तान के सीमित ओवरों के प्रदर्शन में काफी अच्छा सुधार हुआ है। क्रिकेट के मैदान पर उन्होंने अपने से तगड़ी टीमों को अच्छी खासी टक्कर दी है। भारत के ग्रेटर नोएडा को भी अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का घरेलू मैदान माना जाता है। अफगानिस्तान अपने मौजूदा खराब वक्त को भुलाकर आगामी क्रिकेट पर ध्यान केन्द्रित करने की कोशिश करेगा। पाकिस्तान को भी अपने क्रिकेट की छवि को बदलने के लिए अपने रवैये में सुधार करना होगा।